LOADING...
पेरिस ओलंपिक में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के इस हॉकी खिलाड़ी ने कटवा दी अपनी अंगुली
पेरिस ओलंपिक में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया हॉकी टीम के डिफेंडर ने कटवाई अपनी अंगुली

पेरिस ओलंपिक में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के इस हॉकी खिलाड़ी ने कटवा दी अपनी अंगुली

Jul 19, 2024
11:00 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया हॉकी टीम में डिफेंडर की भूमिका निभाने वाले मैथ्यू डॉसन ने 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक में खेलने के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने एक मैच के दौरान अपनी अनामिका अंगुली में लगी चोट को जल्दी ठीक करने और ओलंपिक में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अंगुली के चोटिल हिस्से को कटवा ही दिया। उनका मानना है कि इससे उनकी चोट जल्दी ठीक होगी और वह ओलंपिक में भी हिस्सा ले सकेंगे।

बयान

डॉसन ने क्या दिया बयान?

डॉसन ने 7न्यूज से कहा, "मैंने उस समय प्लास्टिक सर्जन के साथ काफी सोच-समझकर यह निर्णय लिया था। इससे मुझे न केवल पेरिस ओलंपिक में खेलने का अवसर मिलेगा, बल्कि आगे के जीवन में भी यह चोट मुझे परेशान नहीं करेगी। मेरे लिए सबसे अच्छा विकल्प यह था कि मैं अपनी अंगुली का चोटिल हिस्सा कटवा दूं।" उन्होंने आगे कहा, "यह निर्णय मेरे हॉकी करियर और भावी जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।"

खतरा

सर्जरी न करवाने पर रहता ओलंपिक में खेलने को लेकर संशय- डॉसन

ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम में डिफेंडर की भूमिका निभाने वाले डॉसन ने कहा कि चोट के बाद उन्हें लगा था कि उपचार प्रक्रिया में लगने वाले समय के कारण उनकी ओलंपिक में खेलने की संभावना को झटका लग सकता है। हालांकि, अब सर्जरी के बाद उनका ओलंपिक खेलना लभगग तय है और वह भविष्य में अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता भी खेल सकेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने इस कठिन निर्णय में अपनी पत्नी की भी सलाह ली थी।

जानकारी

डॉसन साल 2014 से है ऑस्ट्रेलिया हॉकी टीम का हिस्सा

बता दें, डॉसन साल 2014 से ऑस्ट्रेलिया की पुरुष हॉकी टीम का हिस्सा है। उन्होंने 2016 में रियो डी जनेरियो और 2020 के टोक्यो ओलंपिक में भी टीम का प्रतिनिधित्व किया था। 2020 ओलंपिक में उनकी टीम रजत पदक जीतने में भी सफल रही थी।