बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का क्या रहा है इतिहास और किसका पलड़ा रहा है भारी?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन 22 नवंबर से होने जा रहा है। 5 टेस्ट की इस बेहद चुनौतीपूर्ण सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला एडिलेड, तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन, चौथा मेलबर्न और आखिरी मुकाबला सिडनी में होगा। इस सीरीज का इतिहास काफी पुराना रहा है। ऐसे में आइए आज हम इस सीरीज से जुड़े सभी तरह के सवालों के जवाब जानते हैं।
कैसे हुई थी इस सीरीज की शुरुआत?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 1947 से 1992 तक 50 टेस्ट खेले गए थे। 1996 में दोनों क्रिकेट बोर्ड्स भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने दिग्गज सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर की उपलब्धियों को सम्मान देते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत की थी। बॉर्डर और गावस्कर अपनी-अपनी टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर थे और काफी समय तक ये रिकॉर्ड इन्हीं के नाम रहे थे।
भारत ने 10 सीरीज की है अपने नाम
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत अब तक 16 सीरीज आयोजित की गई है। इसमें 9 बार इसका आयोजन भारत में और 7 बार ऑस्ट्रेलिया में हुआ है। भारत ने 10 सीरीज जीती हैं और ऑस्ट्रेलिया 5 सीरीज जीतने में कामयाब रहा है। 2003-04 एकमात्र ड्रॉ सीरीज खेली गई थी, तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। 1996 से अब तक खेले गए 57 टेस्ट में भारत ने 24 और ऑस्ट्रेलिया ने 21 टेस्ट जीते हैं। 12 मैच ड्रॉ रहे हैं।
पिछली 4 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भारत का कब्जा
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2014 में भारत को किसी टेस्ट सीरीज में हराया था। उसके बाद से भारत ने अगली 4 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जीत दर्ज की है। 2017 में भारत ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। इसके बाद 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया था। इसके बाद 2020-21 में फिर भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सीरीज जीती थी। आखिरी बार 2023 में भारत ने सीरीज 2-1 से जीती थी।
इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर इस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 34 मैचों की 65 पारियों में 56.24 की औसत से 3,262 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 9 शतक और 16 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 241* रन था। रिकी पोंटिग ने 29 मुकाबले खेले थे और इसकी 51 पारियों में 54.36 की औसत से 2,555 रन बनाए थे। उन्होंने 8 शतक और 12 अर्धशतक जड़े थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 257 रन था।
इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
नाथन लियोन ने इस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 26 मैच में 32.40 की औसत से 116 विकेट झटके हैं। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल और 9 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/50 का रहा है। रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 22 मैच में 28.36 की औसत से 114 विकेट झटके हैं। उनके नाम 7 बार 5 विकेट हॉल रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/103 का है।