ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वोच्च टेस्ट स्कोर वाले भारतीय, 2013 से नहीं लगाया किसी ने दोहरा शतक
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होने वाली है। भारतीय बल्लेबाजों के सामने कंगारू गेंदबाज कड़ी चुनौती पेश करने की कोशिश करेंगे। 2013 के बाद से अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक भी नहीं लगा पाया है। कंगारू टीम के खिलाफ सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (281) हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय हैं सचिन
सचिन तेंदुलकर इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो दोहरे शतक लगाए हैं। सचिन ने कंगारू टीम के खिलाफ 241* और 214 रनों की पारी खेली है। राहुल द्रविड़ (233) और एमएस धोनी (224) भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय हैं। भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ बल्लेबाजों ने दोहरा शतक लगाया है। वर्तमान बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा इकलौते बल्लेबाज हैं।