ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 में भारत के खिलाफ किया किसी टीम द्वारा सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा
5 टी-20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराकर सीरीज जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा। भारत ने पहले खेलते हुए रुतुराज गायकवाड़ के शतक (123*) की बदौलत 222 रन बनाए थे। जवाब में कंगारू टीम ने ग्लेन मैक्सवेल के शतक (104*) की मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम के खिलाफ किसी टीम द्वारा सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा है।
अन्य टीमों का भारत के खिलाफ सफल लक्ष्य का पीछा
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ अन्य सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों की बात करें तो सूची में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम है। प्रोटियाज टीम ने 2022 में भारत के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 212 रन बनाए थे। सूची में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 2022 में मोहली में 209 रन बनाए थे। साथ ही चौथे पर प्रोटियाज है, जिसने 2015 में धर्मशाला में 200 रन जड़ दिए थे।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत ने 24 रन तक यशस्वी जायसवाल (6) और ईशान किशन (0) के विकेट खो दिए। खराब शुरुआत के बाद सूर्यकुमार यादव (39) और गायकवाड़ ने पारी को संभाला। इसके बाद गायकवाड़ ने शतक लगाया और तिलक वर्मा (31*) के साथ मिलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में लगातार गिर रहे विकेटों के बीच ट्रेविस हेड (35) ने अच्छी पारी खेली। अंत में मैक्सवेल ने 104* रन की पारी खेलकर जीत दिलाई।