
विश्व कप: अफगानिस्तान ने बनाया सर्वाधिक पावरप्ले स्कोर, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 13वें मुकाबले में रविवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
इब्राहिम जादरान ने उनका भरपूर साथ दिया। दोनों ने पावरप्ले (10 ओवर) में मिलाकर 79 रन जोड़े।
यह अफगानिस्तान का वनडे विश्व कप में पावरप्ले में सर्वाधिक स्कोर है।
प्रदर्शन
गुरबाज ने की आक्रामक बल्लेबाजी
पहले 10 ओवर में इब्राहिम ने 30 गेंदों पर 22 रन और गुरबाज ने 31 गेंदों पर 46 रन बनाए। इससे पहले विश्व कप में पावरप्ले में अफगानिस्तान का सर्वाधिक स्कोर 61 रन था।
2019 विश्व कप में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 61/0 रन बनाए थे। मौजूदा विश्व कप में अफगान टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पावरप्ले में 50/1 रन बनाए थे।
2019 विश्व कप में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 48 रन बनाए थे।
प्रदर्शन
विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान का प्रदर्शन
विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। अफगान टीम ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
टूर्नामेंट के तीसरे मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था। इसके अलावा, 9वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात दी थी।
इंग्लैंड के खिलाफ आज (15 अक्टूबर) अफगानिस्तान की कोशिश पहली जीत दर्ज करने पर है।