
इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड: बेन स्टोक्स और वोक्स ने विश्व कप में बनाया साझेदारी ने यह रिकॉर्ड
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 40वें मुकाबले में बुधवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 50 ओवर में 339/9 का स्कोर बनाया।
बेन स्टोक्स ने शतक लगाया। उन्होंने 84 गेंदों पर 6 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 108 रन बनाए।
उनके ओर क्रिस वोक्स के बीच 7वें विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी हुई।
यह विश्व कप में 7वें या उससे नीचे के विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
आंकड़े
विश्व कप की बड़ी साझेदारियां
विश्व कप में 7वें या उससे नीचे के विकेट के लिए हुई सर्वाधिक रनों की साझेदारी की बात करें तो इस सूची में शीर्ष पर पैट कमिंस और ग्लेन मैक्सवेल हैं।
टूर्नामेंट के पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ कमिंस और मैक्सवेल की 202* रन की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचाया।
सूची में दूसरे नंबर पर नीदरलैंड की साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगान वैन बीक है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में 130 रन जोड़े थे।
आंकड़े
वनडे की बड़ी साझेदारियां
वनडे में 7वें या उससे नीचे के विकेट के लिए हुई सर्वाधिक रनों की साझेदारी की बात करें तो इस सूची में भी पहले नंबर पर कमिंस और मैक्सवेल हैं।
दूसरे नंबर पर जोस बटलर और आदिल राशिद हैं। दोनों की बीच 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 177 रनों की साझेदारी हुई थी।
पिछले साल अफीफ हुसैन और मेहदी हसन मिराज ने 174* रन और इसी साल भारत के खिलाफ माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर ने 162 रन जोड़े थे।