
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने एक टेस्ट सीरीज में बनाया ओपनिंग साझेदारी का खास रिकॉर्ड
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच 98 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई।
रोहित-यशस्वी विदेश में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक ओपनिंग साझेदारी (466) करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है।
दोनों के बीच दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 139 रनों की साझेदारी हुई थी। साथ ही पहले टेस्ट में दोनों ने पहले विकेट के लिए 229 रन जोड़े थे।
आंकड़े
रोहित-यशस्वी ने सहवाग-चोपड़ा का रिकॉर्ड तोड़ा
साल 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा के बीच टेस्ट सीरीज में 459 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई थी।
इसके अलावा साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ के बीच टेस्ट सीरीज में 457 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई थी।
घर पर एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और चेतन चौहान के नाम है। इस जोड़ी ने 1979-80 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 537 रन जोड़े थे।