Page Loader
कपिल देव ने बताया, ये हो सकता है बुमराह की चोट का बड़ा कारण

कपिल देव ने बताया, ये हो सकता है बुमराह की चोट का बड़ा कारण

लेखन Neeraj Pandey
Nov 28, 2019
06:03 pm

क्या है खबर?

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने ओनोखे एक्शन और सटीक गेंदबाजी के दम पर काफी सफलता हासिल की है। भले ही बुमराह का एक्शन उन्हें सफलता हासिल करने में मदद करता है, लेकिन इससे उनके चोटिल होने का भी अंदेशा बना रहता है। भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव का कहना है कि बुमराह का एक्शन ऐसा है कि वह चोटों को अपनी तरफ खींचता है।

बयान

बुमराह का एक्शन चोट को अपनी तरफ खींचता है- कपिल देव

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि बुमराह का एक्शन ही ऐसा है कि उन्हें चोट से जूझना पड़े। उन्होंने कहा, "जब आपका गेंदबाजी एक्शन टेक्निकली सही होता है तो आप ज़्यादा प्रभाव डाल सकते हैं। बुमराह का एक्शन चोट को अपनी तरफ खींचता है। वह अपने शरीर से ज़्यादा अपनी बांहों का इस्तेमाल करते हैं और यह समस्या है।" कपिल ने यह भी कहा कि भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज लंबे समय तक टिक सकते हैं।

उदाहरण

कपिल देव ने दिया बिशन सिंह बेदी और गावस्कर का उदाहरण

कपिल देव ने बिशन सिंह बेदी का उदाहरण देते हुए कहा कि वह बांह की जगह शरीर से गेंदबाजी करते थे और इसी कारण वह टेक्नीक के मामले में सबसे बेहतरीन स्पिनर थे। उन्होंने आगे कहा, "सुनील गावस्कर की बात करें तो आप 70 की उम्र में उन्हें बल्ले थमाएंगे तो भी वह प्रभाव डालेंगे क्योंकि वह टेक्नीक में एकदम शुद्ध थे। सचिन की टेक्नीक इतनी बेहतर है कि वह पांच साल और खेल सकते थे।"

चोटिल बुमराह

लंबे समय से टीम से बाहर हैं बुमराह

जसप्रीत ने अपना आखिरी मुकाबला भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज़ से पहले ही उनके चोटिल होने की खबर आई थी और उनकी जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया था। स्ट्रेच फ्रैक्चर की चोट झेल रहे बुमराह ने लगातार दो होम सीरीज़ मिस की हैं और आगामी वेस्टइंडीज सीरीज़ के लिए भी वह टीम का हिस्सा नहीं हैं।

हौसला

गंभीर चोट के बावजूद बुलंद हैं बुमराह के हौसले

भले ही स्ट्रेच फ्रैक्चर तेज गेंदबाजों का करियर खत्म करने वाली चोट मानी जाती है, लेकिन बुमराह के हौसले अभी भी बुलंद हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर बुमराह की फोटो देखने को मिल जाती है और वह हर फोटो में संकेत देते हैं कि वह वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह को वापसी करने में कितना समय लगने वाला है।