WWE में ब्लैक रेसलर्स के साथ किया जाता है भेदभाव, जानें कंपनी कैसा करती है बर्ताव
WWE सबसे बड़ी रेसलिंग प्रमोशन है जहां हर रंग और हर उम्र के रेसलर्स परफॉर्म करते हैं। कंपनी हर साइज़ के रेसलर्स को मौका देती है। हालांकि, थोड़ा करीब से नजर डालें तो फिर ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी ब्लैक रेसलर्स के साथ काफी भेदभाव करती है। WWE चैंपियनशिप से लेकर रॉयल रंबल तक आपको ब्लैक सुपरस्टार्स के साथ हो रहा भेदभाव दिख जाएगा। एक नजर डालते हैं कंपनी द्वारा ब्लैक रेसलर्स के साथ किए जा रहे बर्ताव पर।
यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए किसी ब्लैक सुपरस्टार को मौका नहीं दिया गया
अगस्त 2016 में शुरु की गई WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ज़्यादातर पार्ट-टाइमर ब्रॉक लेसनर ने ही अपने पास रखा है। हालांकि, सबसे गौर करने वाली बात यह है कि इस टाइटल के लिए लड़े गए 22 मुकाबलों और उनमें हिस्सा लेने वाले 11 सुपरस्टार्स में से एक भी सुपरस्टार ब्लैक नहीं था। फिलहाल के समय में WWE के रॉ ब्रांड की सबसे सम्मानजनक टाइटल के लिए एक भी ब्लैक सुपरस्टार को मौका नहीं दिया जाना काफी निराशाजनक है।
WWE चैंपियनशिप नहीं जीत सका है कोई ब्लैक सुपरस्टार
WWE चैंपियनशिप WWE के इतिहास की सबसे बेशकीमती चैंपियनशिप है। भले ही इस चैंपियनशिप को शुरु हुए 60 साल से ज़्यादा का समय हो गया है, लेकिन अब तक कोई अफ्रीकी-अमेरिकी रेसलर इसे जीतने में कामयाब नहीं हो सका है। 2013 के बाद बॉबी लैश्ली का पहला ब्लैक WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनना सुखद संकेत लगा था, लेकिन उन्हें भी काफी जल्दी अपना टाइटल गंवाना पड़ा था। लंबे समय तक ब्लैक सुपरस्टार्स को मेन इवेंट पर मौका ही नहीं मिलता था।
रॉयल रंबल में होता है काफी भेदभाव
यदि इस बार के ही रॉयल रंबल की बात करें तो ब्लैक सुपरस्टार्स का रिंग में बिताया हुआ औसत समय चार मिनट था। रिंग में उतरे सात ब्लैक सुपरस्टार्स ने किसी को भी एलिमिनेट करने में सफलता हासिल नहीं की। यहां तक कि आर ट्रुथ को रिंग में भी नहीं जाने दिया गया और उनकी जगह नाया जैक्स रिंग में पहुंच गईं। फिलहाल रॉयल रंबल अपने पहले ब्लैक विजेता की खोज में है।
आखिरी बार 1995 में ब्लैक सुपरस्टार को रेसलमेनिया मेन इवेंट पर जाने का मिला मौका
रेसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा शो होता है और हर सुपरस्टार का सपना होता है कि वह इस मंच पर परफॉर्म करे। हालांकि, रेसलमेनिया मेन इवेंट पर परफॉर्म करने वाले आखिरी अफ्रीकी-अमेरिकी रेसलर लॉरेंस टेलर थे जिन्हें 1995 में मौका मिला था। रेसलमेनिया 11 पर लारेंस ने मेन इवेंट पर परफॉर्म किया था, लेकिन इसके बाद से किसी भी ब्लैक रेसलर को यह मौका नहीं दिया गया है जो कि काफी निराशाजनक है।