#HappyBirthdayPique: बार्सिलोना और स्पेन के शानदार खिलाड़ी पीके के जीवन की कुछ रोचक बातें
क्या है खबर?
2 फरवरी, 1987 को बार्सिलोना में जन्में बार्सिलोना और स्पेन के स्टार खिलाड़ी जेरार्ड पीके आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं।
पीके अपने प्रोफेशनल फुटबॉल करियर में मैनचेस्टर यूनाइटेड और बार्सिलोना जैसे क्लब के लिए खेल चुके हैं। वर्तमान समय में भी वह बार्सिलोना के मुख्य खिलाड़ी हैं।
उन्होंने स्पेन नेशनल टीम के लिए भी 100 से ज़्यादा मुकाबले खेले हैं।
जानें, आधुनिक समय के बेस्ट डिफेंडर्स में से एक पीके के जीवन का सफर।
यूथ करियर
बार्सिलोना से किया करियर शुरु लेकिन चले गए मैनचेस्टर यूनाइटेड
जेरार्ड पीके के दादाजी स्पैनिश क्लब बार्सिलोना के वाइस-प्रेसीडेंट थे और पीके ने भी अपना यूथ करियर बार्सिलोना के साथ ही शुरु किया था।
हालांकि, 2004 में वह प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड चले गए। यूनाइटेड ने उन्हें कोई फीस नहीं दी थी क्योंकि वह प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए काफी युवा थे।
भले ही पीके ने यूनाइटेड के साथ चैंपियन्स लीग जीता था लेकिन चार साल में उन्होंने यूनाइटेड के लिए केवल 23 मुकाबले खेले थे।
बार्सिलोना
2008 में बार्सिलोना आए और पहले ही सीजन में जीता ट्रेबल
पेप गार्डियोला के बार्सिलोना कोच बनते ही पीके ने वापस बार्सिलोना ज्वाइन कर लिया। कार्ल्स पुयोल के साथ मिलकर पीके ने बार्सिलोना की बैकलाइन की कमान संभाली।
पीके के लिए बार्सिलोना ने £50 लाख खर्च किए थे जो कि आज के समय में बेहद कम लगता है।
बार्सिलोना के साथ पहले ही सीजन में उन्होंने ट्रेबल जीता था और लगातार दो सीजन अलग-अलग क्लबों के साथ चैंपियन्स लीग जीतने वाले चौथे खिलाड़ी हैं।
जानकारी
वर्ल्ड कप विजेता है पीके
स्पेन ने 2010 में फीफा वर्ल्ड कप जीता था और उस जीत में पीके का योगदान काफी ज़्यादा था। इसके अलावा स्पेन के लिए 109 मुकाबले खेल चुके पीके ने 2012 में स्पेन को यूरो कप जिताने में भी अहम भूमिका निभाई थी।
पीके
32 वर्षीय पीके बन चुके हैं बार्सिलोना लेजेंड
बार्सिलोना के लिए पीके 475 मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 45 गोल भी दागे हैं। पीके को इस क्लब से बेहद लगाव है।
पीके अब तक बार्सिलोना के साथ सात ला-लीगा, छह कोपा डेल रे, छह सुपरकोपा डे एस्पाना, तीन चैंपियन्स लीग, तीन क्लब वर्ल्ड कप और दो UEFA सुपर कप जीत चुके हैं।
2009-10 में पीके को ला-लीगा का बेस्ट डिफेंडर ऑफ सीजन भी चुना गया था।
कैटालोनिया
कैटालोनिया को सपोर्ट करने की वजह से आए थे स्पैनिश फैंस के निशाने पर
अक्टूबर 2017 में कैटालोनिया के लोग स्पेन से अलग होने के लिए प्रोटेस्ट कर रहे थे और उन पर हिंसक हमले हुए थे।
इमोशनल पीके ने रोते हुए कैटलन्स को सपोर्ट दिखाया था, लेकिन इसके बाद वह स्पैनिश फैंस के निशाने पर आ गए थे।
स्पेन नेशनल टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान फैंस ने उन्हें जमकर गालियां दी थी जिसके बाद प्रैक्टिस सेशन बंद करना पड़ा था।
पीके कैटालोनिया के लिए स्पेन नेशनल टीम भी छोड़ने को तैयार थे।
ट्विटर पोस्ट
पीके 'बाहर जाओ' 'बाहर जाओ' का शोर
Sale Piqué pic.twitter.com/F61hBh1mYk
— Eduardo J. Castelao (@EJCASTELAO) October 2, 2017
रिश्ता
10 साल बड़ी शकीरा पर आया दिल
2010 के अफ्रीका वर्ल्ड कप का मशहूर गाना 'वाका-वाका' तो सभी ने सुना होगा। इस गाने ने खूब धूम मचाई थी और इसी की शूटिंग के दौरान पहली बार पीके और शकीरा की मुलाकात हुई थी।
शकीरा का जन्मदिन भी 2 फरवरी को ही है, लेकिन वह पीके से 10 साल बड़ी हैं।
पीके के प्यार में शकीरा कोलंबिया छोड़कर स्पेन शिफ्ट हो गईं और दोनों लगभग एक दशक से साथ में हैं। दोनों के दो बच्चे हैं।