Page Loader
अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड: हशमतुल्लाह शाहिदी ने जड़ा 20वां वनडे अर्धशतक, जानिए आंकड़े
हशमतुल्लाह शाहिदी ने जड़ा अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@ACBofficials)

अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड: हशमतुल्लाह शाहिदी ने जड़ा 20वां वनडे अर्धशतक, जानिए आंकड़े

Mar 07, 2024
08:55 pm

क्या है खबर?

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने गुरुवार को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (50*) खेली। यह उनके वनडे करियर का 20वां और आयरलैंड के खिलाफ चौथा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 32 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी के कारण ही अफगान टीम बेहतर शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने में सफल रही। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

बल्लेबाजी

ऐसी रही शाहिदी की पारी और साझेदारी

अफगान टीम को 216 रन के कुल स्कोर पर रहमत शाह (2) के रूप में चौथा झटका लगा था। इसके बाद शाहिदी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे। उन्होंने सूजबूझ के साथ आक्रामक पारी खेलते हुए मोहम्मद नबी (40) के साथ 5वें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी निभाई। शाहिदी पारी में 33 गेंदों में 151.52 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का भी जड़ा।

करियर

शाहिदी के वनडे करियर पर एक नजर

शाहिदी ने 2013 में केन्या क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था। उन्होंने 1 दशक लम्बे वनडे करियर में अब तक 77 मैचों में 33.69 की औसत के साथ 2,156 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 68.66 की रही है। वह अफगानिस्तान की ओर से वनडे में 5वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 8 टेस्ट की 16 पारियों में 485 रन और 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 48 रन बनाए हैं।