
विश्व कप 2019: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, जाने मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
विश्व कप 2019 के 30वें मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से हरा दिया है।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हारिस सोहेल (89) की बदौलत 308 रनों का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका के लिए फाफ डू प्लेसी (63) को छोड़कर दूसरे बल्लेबाज बड़ी पारियां नहीं खेल पाए और अफ्रीका ने मैच गंवा दिया।
जानें मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में।
हारिस सोहेल
हारिस सोहेल ने लगाया पाकिस्तान के लिए इस विश्व कप का सबसे तेज अर्धशतक
इस विश्व कप में पहला मौका पाने वाले हारिस सोहेल ने दोनों हाथों से मौके को भुनाया।
सोहेल ने 38 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया और मोहम्मद हफीज (39) को पीछे छोड़कर इस विश्व कप में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
अपनी शानदार पारी में सोहेल ने कुल 59 गेंदों में 89 रनों की तेज पारी खेली और नौ चौकों के अलावा तीन छक्के भी लगाए।
इमरान ताहिर
विश्व कप में अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने ताहिर
पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट हासिल करने के साथ ही इमरान ताहिर विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
ताहिर के नाम विश्व कप में 39 विकेट हो चुके हैं और उन्होंने एलन डोनाल्ड (38) को पीछे छोड़ दिया है।
शॉन पोलाक (31) और मोर्ने मोर्केल (26) इस लिस्ट में तीसरे और चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह मिली पाकिस्तान को जीत
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हारिस सोहेल (89) की बदौलत 308 रनों का स्कोर खड़ा किया।
लुंगी न्गीदी ने तीन तो वहीं इमरान ताहिर ने दो विकेट हासिल किए।
309 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका को चार रनों के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया।
फाफ डू प्लेसी (63) ने पारी को संभाला तो वहीं एंडिले फेलुकवायो (46*) ने अंत में कोशिश की, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।