Page Loader
हारिस रऊफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने
हारिस रऊफ ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

हारिस रऊफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने

Jun 11, 2024
09:09 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 के 22वें मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ने हारिस रऊफ ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बने हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले रऊफ 14वें गेंदबाज हैं। उन्होंने कनाडा क्रिकेट टीम के श्रेयस मोव्वा को आउट कर ये सफलता हासिल की। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

रिकॉर्ड

सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज 

रऊफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने 71 मैच में यह कारनामा किया है। रऊफ ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के मार्क अडायर और ओमान क्रिकेट टीम के बिलाल खान का रिकॉर्ड तोड़ा है। इन दोनों तेज गेंदबाजों ने 72-72 मैच में 100 विकेट पूरे किए थे। लसिथ मलिंगा ने 76 मैच में 100 विकेट झटके थे और मुस्तफिजुर रहमान ने 81 मैच में 100 विकेट लिए हैं।

विकेट

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट शादाब खान ने लिए हैं। उन्होंने 103 मैच में 23.46 की औसत और 7.23 की इकॉनमी रेट से 107 विकेट झटके हैं। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/8 का रहा है। रऊफ 101 विकेट के साथ अभी दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल लिया है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/18 का रहा है। शाहीद अफरीदी 97 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

मैच

कनाडा के खिलाफ रऊफ ने झटके 2 विकेट 

रऊफ ने कनाडा के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 26 रन खर्च करते हुए 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उनकी इकॉनमी रेट मैच में 6.50 की रही। रऊफ ने इस विश्व कप में कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने 3 मैच में 12.66 की शानदार औसत और 7.60 की औसत से 6 विकेट अपने नाम किए हैं। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

करियर

कैसा रहा है रऊफ का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रऊफ ने पहला मुकाबला साल 2020 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 71 मुकाबले खेले हैं और 20.94 की औसत और 8.22 की इकॉनमी रेट से 101 विकेट लिए हैं। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल लिया है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/18 का रहा है। रऊफ ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा 16 मैच में 32 विकेट झटके हैं।