IPL 2021: जल्द ही गेंदबाजी करते दिखेंगे हार्दिक पांड्या, डायरेक्टर जहीर खान ने दिए संकेत
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को शिकस्त झेलनी पड़ी थी। गत विजेता MI को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने दो विकेट से हरा दिया था। 09 अप्रैल को खेले गए उस मुकाबले में MI ने सिर्फ पांच गेंदबाजों का उपयोग किया। कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या से एक ओवर भी गेंदबाजी नहीं करवाई। अब MI के क्रिकेट डायरेक्टर जहीर खान ने इसका कारण स्पष्ट किया है।
वर्कलोड के चलते गेंदबाजी नहीं कर पाए हार्दिक- जहीर
पूर्व दिग्गज जहीर खान ने स्पष्ट किया कि MI के पहले मुकाबले में हार्दिक वर्कलोड के चलते गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। उन्होंने कहा, "हार्दिक, एक पूरे पैकेज के रूप में हमेशा बड़े उपयोगी होते हैं। पिछले मैच में वर्कलोड के चलते उनसे गेंदबाजी नहीं करवाई गई। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में गेंदबाजी की थी। उनके कंधे में थोड़ी परेशानी है, लेकिन यह बढ़ी चिंता की बात नहीं है।
हार्दिक की हो चुकी है बैक सर्जरी
27 वर्षीय हार्दिक की अक्टूबर 2019 में बैक सर्जरी हुई थी। इसके बाद उन्होंने IPL 2020 से क्रिकेट में वापसी की थी लेकिन पूरी लीग में गेंदबाजी नहीं की थी। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका गेंदबाजी में सीमित इस्तेमाल होता है।
हम उनकी गेंदबाजी को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं- जहीर
जहीर ने आगे बताया कि हार्दिक निश्चित तौर पर इस सीजन में गेंदबाजी करते हुए नजर आने वाले हैं। उनकी गेंदबाजी में उपलब्धता को लेकर फिजियो निर्णय लेंगे। जहीर ने इस बारे में आगे कहा, "फिजियो से परामर्श के बाद जब भी हार्दिक गेंदबाजी के लिए फिट होंगे, हमारे लिए विकल्प होंगे। हम उनकी गेंदबाजी को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। हमको यह सब स्वीकार करना पड़ेगा।"
इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में गेंदबाजी करते दिखे थे हार्दिक
हार्दिक ने हाल ही में खत्म हुई पांच मैचों की टी-20 सीरीज के सभी मैचों में गेंदबाजी की थी। उन्होंने तीन मैचों में अपने चार-चार ओवर का कोटा पूरा किया था। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में हार्दिक ने तीन विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने किफायती (इकॉनमी रेट-6.94) दर से गेंदबाजी की थी। इसके बाद हुई वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में उन्होंने नौ ओवर गेंदबाजी की थी।
इस तरह से हारा मुंबई
पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने क्रिस लिन (49) और सूर्यकुमार (31) की बदौलत 159/8 का स्कोर बनाया। हर्षल पटेल ने पांच विकेट लेकर MI को बड़े स्कोर बनाने से रोक दिया। पॉवरप्ले में RCB ने 46/2 का स्कोर बनाया और 100 का स्कोर 13वें ओवर में पार किया। जीत के लिए RCB को आखिरी 21 गेंदों में 38 रनों की दरकार थी, जिसे डिविलियर्स (48 रन, 27 गेंद) की मदद से आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।