हार्दिक पांड्या के सौतेले भाई ने की 4.25 करोड़ रुपये की ठगी, पुलिस ने दबोचा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या से उनके सौतेले भाई द्वारा करोड़ों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।
मामले की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने आरोपी सौतेले भाई वैभव पांड्या को गत 8 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 12 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
पुलिस अब उससे पूछताछ कर मामले का खुलासा करने में जुटी है।
प्रकरण
क्या है पूरा मामला?
EOW अधिकारियों के अनुसार, हार्दिक और क्रुणाल ने साल 2021 में वैभव के साथ मिलकर एक पॉलिमर बिजनेस फर्म की स्थापना की थी और वैभव को उसकी देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी थी।
इसके बाद वैभव ने समझौते की शर्तों का उल्लंघन करते हुए किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर अपने स्वामित्व वाली फर्म स्थापित कर ली।
इसके अलावा वैभव ने सीमित देयता भागीदारी फर्म से पैसा निकालकर अपनी फर्म में भेज दिया। इससे साझेदारी फर्म में मुनाफा कम हो गया।
अपराध
वैभव ने साझेदारी फर्म में धोखे से बढ़ाया अपना लाभ प्रतिशत
EOW अधिकारियों ने बताया कि वैभव ने हार्दिक और क्रुणाल को बताए बिना साझेदारी फर्म में अपना लाभ प्रतिशत भी धोखाधड़ी से बढ़ा लिया।
इसके लिए उसने समझौते पर कथित तौर पर पांड्या बंधुओं के फर्जी हस्ताक्षर भी कर लिए।
उन्होंने बताया कि मामले का पता चलने पर जब हार्दिक और क्रुणाल ने इसका विरोध किया तो वैभव ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे दी। इस पर उन्होंने शिकायत दर्ज करा दी।
जानकारी
पुलिस अन्य सहयोगियों का पता लगाने में जुटी
EOW के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को मामले में अन्य लोगों के शामिल होने का संदेह है। पुलिस उनका पता लगाने में जुटी है। वैभव पर धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, आपराधिक साजिश और धमकी के अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया है।