
हार्दिक पांड्या ने संजू सैमसन को नहीं खिलाने पर दिया जवाब, बोले- यह मेरी टीम है...
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों सीरीज मंगलवार को 1-0 से भारत के पक्ष में रही।
सीरीज का पहला और तीसरा मैच बारिश के चलते प्रभावित हुआ था और दूसरा मैच मेहमान टीम ने 65 रनों से जीता था।
उम्मीद थी कि इस सीरीज में संजू सैमसन और उमरान मलिक को भी खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके चलते फैंस टीम प्रबंधन की आलोचना कर रहे हैं।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने इन आलोचनाओं का खुलकर सामना किया।
बयान
कोच और मैं उस टीम को चुनूंगा, जो हमें सही लगेगा- हार्दिक
हार्दिक पांड्या ने कहा कि वह छोटी सीरीज में प्लेइंग इलेवन बदलने में विश्वास नहीं रखते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "लोग बाहर से क्या कह रहे हैं, यह इस स्तर पर ज्यादा मायने नहीं रखता है। यह मेरी टीम है, सबसे पहले। कोच और मैं उस टीम को चुनूंगा, जो हमें सही लगेगा। बहुत समय है, सभी को मौका मिलेगा। जब किसी को मौका मिलता है, तो उसे पर्याप्त समय मिलता है।"
सहानुभूति
मैं उनकी स्थिति समझ सकता हूं- हार्दिक
29 वर्षीय हार्दिक ने स्वीकार किया कि एक खिलाड़ी के लिए नियमित रूप से बेंच पर बैठना कठिन होता है।
उन्होंने कहा, "अगर वे बाहर बैठे हैं, उदाहरण के लिए संजू सैमसन, हम उन्हें खिलाना चाहते थे, लेकिन किसी कारण से हम ऐसा नहीं कर सके। लेकिन मैं उनकी स्थिति समझ सकता हूं कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं। एक क्रिकेटर के रूप में यह मुश्किल है। कोई कुछ भी कह सकता है।"
रणनीति
मैं बदलाव में विश्वास नहीं करता- हार्दिक
ऑलराउंडर हार्दिक ने कहा, "अगर यह लंबी सीरीज होती, अगर ज्यादा मैच होते तो जाहिर तौर पर मौके दिए जाते। लेकिन यह एक छोटी सीरीज थी, तो मैं बदलाव में विश्वास नहीं करता।"
उन्होंने आगे कहा, "आप भारतीय क्रिकेट टीम में हैं, लेकिन आपको एकादश में मौका नहीं मिल रहा है, इसलिए यह मुश्किल है। लेकिन मैं एक स्वस्थ वातावरण बना सकता हूं, जहां खिलाड़ी आकर मुझसे बात कर सकते हैं। मैं सुनिश्चित करता हूं कि हर कोई साथ रहे।"
आंकड़े
ऐसे रहे हैं संजू के टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़े
संजू को मौका देने की मांग समय-समय पर उठती रहती है।
28 साल के संजू ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 16 मैच खेले हैं।
15 पारियों में उन्होंने 21.14 की औसत और 135.16 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं।
इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 77 रनों का है और उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है।
संजू ने भारत के लिए इस फॉर्मेट का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच अगस्त में खेला था।
2022
इस साल कैसा रहा संजू का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन?
2022 में पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में संजू ने 158.40 की स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं।
इस दौरान जून में उनके बल्ले से आयरलैंड के खिलाफ मैच में सबसे बड़ी पारी (77) भी निकली थी।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुए टी-20 विश्व कप में भी उन्हें मौका नहीं मिला था।
संजू 10 वनडे मैच भी खेल चुके हैं, ऐसे में अब देखना होगा कि उन्हें कीवियों के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिलता है या नहीं।