Page Loader
विश्व कप 2023: हार्दिक पांड्या इस मैच में कर सकते हैं वापसी
हार्दिक पांड्या के टखने में लगी थी चोट (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

विश्व कप 2023: हार्दिक पांड्या इस मैच में कर सकते हैं वापसी

Nov 01, 2023
03:42 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 में विजयी रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है। टखने की चोट से जूझ रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। इसका मतलब है कि भारतीय टीम अगले 2 मुकाबलों में पांड्या के बिना ही मैदान पर उतरेगी। 2 नवंबर को भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से और 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा।

रिपोर्ट

बांग्लादेश के खिलाफ हुए थे चोटिल

19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपनी ही गेंदबाजी पर क्षेत्ररक्षण करते समय पांड्या के बाएं टखने में चोट लग गई थी। इसके बाद से ही वह क्रिकेट से दूर हैं। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम उनके बिना ही मैदान पर उतरी थी। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक पांड्या नीदरलैंड के खिलाफ मैच से वापसी कर सकते हैं। इसके बाद नॉकआउट मुकाबले शुरू होंगे। पांड्या को लेकर भारतीय टीम कोई जल्दबाजी नहीं चाहती है।

प्रदर्शन

विश्व कप में हार्दिक का प्रदर्शन

मौजूदा विश्व कप में हार्दिक को बल्लेबाजी में सिर्फ 1 पारी में मौका मिला है, जिसमें उन्होंने नाबाद 11 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने 22.60 की औसत से 5 विकेट लिए हैं। भारतीय टीम ने अब तक हुए सभी 6 मैच जीते हैं और फिलहाल अंक तालिका में पहले स्थान पर है। हार्दिक के ना होने से भारतीय टीम सिर्फ 5 गेंदों के साथ ही मैदान पर उतर रही है। उनकी गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं।