एशेज 2023, पहला टेस्ट: बेन स्टोक्स ने की मोईन अली की तारीफ, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आमने-सामने है।
एजबेस्टन में होने वाले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
टॉस के दौरान इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने संन्यास के बाद वापसी करने वाले मोईन अली की तारीफ की।
उन्होंने कहा, 'मैंने मोईन को अतीत में कुछ शानदार प्रदर्शन करते देखा है, हम जानते हैं कि वह टीम में क्या ला सकते हैं।'
बयान
स्टोक्स ने कही ये बात
स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यहां आकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। यह मेरे और टीम के लिए बहुत खास पल है। ऊर्जा के मामले में यह कई बार कठिन रहा है, लेकिन अतीत में हम इसमें अच्छे रहे हैं। मोईन को वापस टीम में पाकर खुशी हुई।"
मोईन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट में 20 विकेट झटके और 25.05 की औसत से 476 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं।