28वां जन्मदिन मना रहे भारतीय स्टार केएल राहुल के रिकॉर्ड्स पर एक नजर
भारतीय क्रिकेट स्टार केएल राहुल आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। कोराना वायरस के कारण क्रिकेट समेत अन्य सभी खेलों पर रोक लगने से पहले राहुल बेहतरीन फॉर्म में थे। राहुल ने लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और खुद को भारतीय टीम का अटूट हिस्सा बना लिया है। उनके 28वें जन्मदिन पर एक नजर डालते हैं क्रिकेट में उनके द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों पर।
भारत के लिए ऐसा रहा है राहुल का प्रदर्शन
लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में राहुल ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने 32 वनडे में 47.65 की औसत के साथ 1,239 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। 42 टी-20 मैचों में उन्होंने 45.65 की औसत के साथ दो शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 1,461 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा और उन्होंने 36 टेस्ट में 34.58 की औसत के साथ 2,006 रन बनाए हैं।
राहुल ने भारत के लिए बनाए हैं ये रिकॉर्ड
राहुल द्विपक्षीय टी-20 सीरीज़ में भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर इसी साल पांच टी-20 मैचों में 224 रन बनाए थे। वनडे डेब्यू में शतक लगाने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। राहुल उन तीन भारतीय बल्लेबाजों में से एक हैं जिनके नाम तीनों फॉर्मेट में शतक दर्ज हैं।
ये रिकॉर्ड भी बना चुके हैं राहुल
ओपनर के तौर पर टेस्ट और वनडे दोनों में अपनी पहली पारी में शतक लगाने वाले राहुल इकलौते बल्लेबाज हैं। तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने के मामले में वह सबसे तेज बल्लेबाज हैं। उन्होंने केवल 20 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। टी-20 इतिहास में चार नंबर या उससे नीचे खेलते हुए शतक लगाने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था।
IPL में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं राहुल
राहुल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने KXIP के लिए 2018 में 659 और 2019 में 593 रन बनाए थे। 67 मैचों में उन्होंने 42.06 की औसत के साथ 1,677 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। राहुल के नाम IPL इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक दर्ज है। उन्होंने 14 गेंदों में अर्धशतक लगाया है।
राहुल के नाम है ये अनोखा रिकॉर्ड
राहुल के नाम एक और अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने IPL में दो बार 20 से कम गेंदों में अर्धशतक बनाया है। उनके अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका है।