Page Loader
सबसे तेज वनडे शतक लगा चुके हैं डिविलियर्स, जानिए उनके शानदार रिकार्ड्स
हैप्पी बर्थडे एबी डिविलयर्स

सबसे तेज वनडे शतक लगा चुके हैं डिविलियर्स, जानिए उनके शानदार रिकार्ड्स

Feb 17, 2022
02:31 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स 17 फरवरी (गुरुवार) को 38 साल के हो गए हैं। उन्होंने नवंबर 2021 में सभी तरह के क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। डिविलियर्स के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100 और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां उन्होंने अपने नाम की है। आइए उनके कुछ दिलचस्प रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

अंतरराष्ट्रीय करियर

शानदार रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

लगभग 14 साल लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में डिविलियर्स ने 114 टेस्ट में 50.66 की औसत से 8,765 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 278* के बेस्ट स्कोर के साथ 22 शतक भी अपने नाम किए हैं। ​वनडे करियर में डिविलियर्स ने 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं, जिसमें 25 शतक और 53 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 78 टी-20 मुकाबलों में 1,672 रन बनाए हैं।

रिकॉर्ड

डिविलियर्स ने बनाया था सबसे तेज वनडे शतक

डिविलियर्स के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो उन्होंने 2015 में जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 31 गेंदों में लगाया था। ​दाएं हाथ के बल्लेबाज डिविलियर्स ने उस शतकीय पारी में 338.63 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से सिर्फ 44 गेंदों में 149 रन बनाए थे। विशेष रूप से उस उल्लेखनीय पारी के दौरान डिविलियर्स ने सबसे तेज अर्धशतक (16 गेंद) भी लगाया था।

उपलब्धि

विश्व कप में ऐसा करने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी हैं डिविलियर्स

डिविलियर्स बड़े मैचों के खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। साल 2011 विश्व कप में वह एक संस्करण में लगातार दो शतक बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बने थे। वहीं 2015 विश्व कप में डिविलियर्स ने 96 की बेमिसाल औसत से 482 रन बनाए थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 66 गेंदों में 162 रन बनाए और वनडे इतिहास में सबसे तेज 50, 100 और 150 के आंकड़े को छूने वाले खिलाड़ी बने।

विश्व कप

विश्व कप में पांचवे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं डिविलियर्स

विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स विश्व कप के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने विश्व कप के 23 मैचों में 63.52 की शानदार औसत से 1,207 रन अपने नाम किए हैं। कुल मिलाकर वह विश्व कप में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और ब्रायन लारा मौजूद हैं।

IPL

IPL में कमाल करते रहे हैं डिविलियर्स

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा डिविलियर्स ने टी-20 क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी है। वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 9,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। IPL में वह छठे सबसे ज्यादा रन (5,162) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने IPL में कुल 251 छक्के लगाए हैं और वह 200 से अधिक छक्के लगाने वाले सात खिलाड़ियों में से एक हैं।