वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं इंजमाम, जानिए उनके शानदार रिकार्ड्स
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक बुधवार (03 मार्च 2021) को 51 साल के हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंजमाम ने पाकिस्तान की ओर से 20,000 से भी ज्यादा रन अपने नाम किए हैं। वह पाकिस्तान की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा भी उनके नाम कई उपलब्धियां दर्ज हैं। आइए उनके रिकार्ड्स और उपलब्धियों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर
इंजमाम ने 120 टेस्ट में लगभग 50 की औसत से 8,830 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 25 शतक और 46 अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ उन्होंने 375 वनडे में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 39.53 की औसत से 11,739 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 83 अर्धशतक भी लगाए हैं। इंजमाम का अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग 16 साल लम्बा रहा है।
टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं ये रिकार्ड्स
इंजमाम ने टेस्ट क्रिकेट में 25 शतक लगाए हैं और वह पाकिस्तान की ओर से यूनिस खान (34) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। साल 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंजमाम ने 329 रनों की पारी खेली थी। यह किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। इस सूची में हनीफ मोहम्मद (337) उनसे आगे हैं। साल 2005 में इंग्लैंड दौरे पर इंजमाम ने एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था और ऐसा करने वाले सिर्फ पांचवे पाकिस्तानी बने थे।
वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं इंजमाम
इंजमाम पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वह वनडे में 10,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले इकलौते पाकिस्तानी हैं। इंजमाम ने 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शारजाह में खेले गए वनडे में आमिर सोहैल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 263 रनों की साझेदारी की थी। यह वनडे क्रिकेट में दूसरे विकेट के लिए पाकिस्तान की ओर से रिकॉर्ड साझेदारी है। वह पाकिस्तान की ओर से वनडे में सर्वाधिक चौके (970) जड़ चुके हैं।
विश्व कप भी जीत चुके हैं इंजमाम
पाकिस्तान ने साल 1992 में इमरान खान की कप्तानी में विश्व कप जीता था, जिसमें इंजमाम भी टीम में शामिल थे। उस विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 37 गेंदों में 60 रनों की उपयोगी पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने विश्व कप के 35 मैचों में खेला है और चार अर्धशतक की मदद से 717 रन बनाए हैं। इस बीच उनका बेस्ट स्कोर 81 रन रहा है।