
रणजी ट्रॉफी: गुरविंदर सिंह ने झटके 5 विकेट, ड्रॉ रहा हिमाचल प्रदेश बनाम बड़ौदा मैच
क्या है खबर?
हिमाचल प्रदेश के ऑफ-स्पिनर गुरविंदर सिंह ने बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए हैं। गुरविंदर ने 31 ओवर में 59 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए।
39 साल के गुरविंदर ने 37वें फर्स्ट-क्लास मुकाबले में सातवीं बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। वह घरेलू क्रिकेट में 130 से अधिक विकेट अपने नाम कर चुके हैं जिसमें से 115 फर्स्ट-क्लास में आए हैं।
परिणाम
ड्रॉ पर समाप्त हुआ मुकाबला
बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में विष्णु सोलंकी (178) की बदौलत 355 रन बनाए थे जिसके जवाब में हिमाचल ने पहली पारी 561/8 के स्कोर पर घोषित की थी।
हिमाचल के लिए प्रशांत चोपड़ा (159) और अंकित कालसी (145) ने शानदार पारियां खेली थीं। दूसरी पारी में बड़ौदा ने 216/6 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पहली पारी में बढ़त के लिए हिमाचल को अधिक प्वाइंट मिलेंगे।