गुलबदीन नाएब ने दी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का पर्दाफाश करने की धमकी
क्रिकेट विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान के कप्तान रहने वाले गुलबदीन नाएब अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें हटाकर राशिद खान को कप्तान बना दिया गया था। अब राशिद को हटाकर एक बार फिर असगर अफगान को टीम की कमान सौंप दी गई है। इस सबके बीच नाएब ने ट्विटर पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भ्रष्टाचार को सामने लाने की धमकी दी है।
फेसबुक पर लाइव आकर गुलबदीन ने रखी अपनी बात
गुलबदीन ने कल अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि वह शाम 5:00 बजे फेसबुक पर लाइव आने वाले हैं। उन्होंने दो बार के लाइव वीडियो में लगभग 17 मिनट तक अपनी बातें लोगों के सामने रखीं और इस दौरान उनके चेहरे पर चिंता के भाव थे। लाइव वीडियो के बाद उन्होंने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने पब्लिक होने का निर्णय इसलिए लिया ताकि सभी भ्रष्टाचारियों और धोखेबाजों का पर्दाफाश कर सकें।
मुझे भरोसा दिया गया था इसलिए मैं चुप था- नाएब
नाएब ने ट्विटर पर लगातार चार ट्वीट किए और लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने की कोशिश की। इसी तरह के एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "आप मुझसे पूछेंगे कि मैं पहले क्यों नहीं सामने आया? मुझे किनारे कर दिया गया था औरर भरोसा दिया गया था। मुझसे कहा गया था कि भ्रष्टाचार खत्म होगा और इस तरह के लोगों को बैन कर दिया जाएगा।"
मेरी कप्तानी की वजह से लोगों ने जानबूझकर खराब खेला- नाएब
विश्व कप के बाद कप्तानी से हटाए जाने के बाद ही नाएब ने कहा था कि उनकी कप्तानी के कारण टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों ने जानबूझकर खराब खेला था। एक बार फिर कल उन्होंने उसी बात को दोहराया और लिखा, "कुछ लोगों की पहुच सीधे सरकारी अफसरों तक है जिनका क्रिकेट बोर्ड और मैनेजमेंट पर प्रभाव है। कई लोगों ने बोर्ड के सामने स्वीकार किया था कि मेरी कप्तानी के कारण वे जानबूझकर खराब खेले थे।"
एक्शन नहीं लिया तो सबका पर्दाफाश करूंगा- नाएब
नाएब ने अपने अंतिम ट्वीट में लिखा कि इस तरह की धोखेबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने आगे लिखा, "यदि अथॉरिटी एक्शन नहीं लेती है तो मैं सरकारी अफसरों, बोर्ड मेेंबर्स, खिलाड़ियों, पूर्व बोर्ड मेंबर्स का पर्दाफाश करूंगा। मेरे साथ जुड़े रहिए। मेरे प्यारे साथियों।" गुलबदीन की इस धमकी से ऐसा माना जा सकता है कि जरूर उनके पास कुछ बड़े सबूत हो सकते हैं।