IPL 2024 में सिर्फ 5 मैच ही जीत सकी गुजरात टाइटंस, जानिए कैसा रहा सफर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में गत उपविजेता गुजरात टाइटंस (GT) का सफर लीग स्टेज में ही समाप्त हो गया। शुभमन गिल के नेतृत्व में GT की टीम इस बार सिर्फ 5 मैच ही जीत सकी और 7 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा GT के 2 मैच दुर्भाग्यवश बारिश की भेंट भी चढ़ गए। आइए GT के मौजूदा संस्करण के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
उतार-चढ़ाव भरा रहा GT का सफर
GT ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को हराते हुए सकारात्मक शुरुआत की। इसके बाद टीम का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा। GT ने MI के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), राजस्थान रॉयल्स (RR), पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ 1-1 मैच जीते। विशेष रूप से RCB और DC ऐसी टीमें रही, जिन्होंने GT को मौजूदा संस्करण में 2 बार हराया। इसके अलावा PBKS, LSG और CSK के खिलाफ GT को 1-1 मैच में हार झेलनी पड़ी।
GT के आखिरी 2 मैच बारिश की भेंट चढ़े
GT को अपना 13वां मैच KKR के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेलना था। GT के लिए यह मुकाबला परिणाम के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण था। हालांकि, बारिश ने खेल खराब कर दिया और मैच में टॉस भी सम्भव नहीं हो पाया। इसके साथ ही GT की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी। इसके बाद GT का SRH के खिलाफ आखिरी मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया।
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
साई सुदर्शन इस संस्करण में GT के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज साबित हुए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 12 पारियों में 47.90 की औसत और 141.28 की स्ट्राइक रेट के साथ 527 रन बनाए। कप्तान गिल ने 12 ही पारियों में 38.72 की औसत से 426 रन बनाए। डेविड मिलर ने 9 पारियों में 151.07 की स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए। GT की ओर से इस संस्करण में गिल और सुदर्शन ने 1-1 शतक लगाए हैं।
इन गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट
मौजूदा संस्करण में GT से सबसे ज्यादा विकेट मोहित शर्मा ने चटकाए। दाएं हाथ इस तेज गेंदबाज ने 12 मैचों में 32.69 की औसत और 10.89 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए। लेग स्पिनर राशिद खान 12 मैचों में 36.70 की औसत के साथ 10 विकेट ही ले सके। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 8.40 की रही . अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 7 मैचों में 26.25 की औसत से 8 विकेट लिए।