Page Loader
गुजरात जायंट्स ने दिल्ली को दिया 106 रन का लक्ष्य, मरिजान कप्प ने झटके 5 विकेट  
दिल्ली की गेंदबाजों ने मैच में शानदार गेंदबाजी की (फोटो: ट्विटर/@wplt20)

गुजरात जायंट्स ने दिल्ली को दिया 106 रन का लक्ष्य, मरिजान कप्प ने झटके 5 विकेट  

Mar 11, 2023
09:06 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 9वें मुकाबले में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात जायंट्स(GG) की टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। गुजरात की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 105 रन ही बना पाई। इसमें किम गर्थ ने सबसे अधिक 32 रन का योगदान दिया। दिल्ली के लिए मरिजान कप्प ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। आइए गुजरात टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले 

दिल्ली ने पॉवरप्ले में की घातक गेंदबाजी 

दिल्ली ने पॉवरप्ले में शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 6 ओवर में केवल 31 रन खर्च किए और टीम के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया। पॉवरप्ले में शिखा पांडे ने 1 विकेट और कप्प ने 4 विकेट झटके। मेघना (0), लौरा (1), गार्डनर(0), दयालन हेमलता (5) रन बनाकर आउट हो गईं। कप्प और शिखा की खतरनाक गेंदबाजी के सामने गुजरात के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें 1-1 रन बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी।

आंकड़े

कप्प ने की खतरनाक गेंदबाजी 

कप्प ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 15 रन देकर 5 विकेट लिए। WPL में कप्प तीसरी गेंदबाज हैं, जिन्होंने 5 विकेट लिए हैं। इससे पहले किम गार्थ ने यूपी वारियर्स के खिलाफ 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट लिए थे। तारा नोरिस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 4 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट लिए थे। कप्प की शानदार गेंदबाजी को देखते हुए कप्तान मेग लैनिंग ने उनके सभी ओवर लगातार डलवा दिए।

करियर

WPL में कप्प का प्रदर्शन

कप्प को इस मुकाबले से पहले WPL में सिर्फ 1 विकेट मिला था। मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ उन्होंने 25 रन दिए थे और उन्हें 1 भी विकेट नहीं मिल पाया था। यूपी के खिलाफ काप ने 1/29 के आंकड़े दर्ज किए थे। बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने 36 रन खर्च किए थे और 1 भी विकेट नहीं मिला था। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्प 94 मैच खेल चुकी हैं और 19.82 की औसत से 76 विकेट अपने नाम किए हैं।

गेंदबाजी 

ऐसी रही दिल्ली की गेंदबाजी 

गुजरात का कोई भी बल्लेबाज मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। कप्प के 5 विकेट के अलावा राधा यादव ने 4 ओवर में 19 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया। शिखा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए। मीनू मणि ने 3 ओवर गेंदबाजी की और 18 रन दिए। तारा को 1 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने सिर्फ 6 रन खर्च किए।