WPL 2024: गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया, दर्ज की अपनी पहली जीत
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 13वें मैच में गुजरात जायंट्स (GG) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 19 रन से हराते हुए इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की।
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 200 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB की टीम 180/8 का स्कोर ही बना सकी।
मौजूदा सीजन में RCB की यह तीसरी हार है।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
GG ने इस तरह से दर्ज की जीत
GG को लौरा वोल्वार्ड्ट (76) और कप्तान बेथ मूनी (85*) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इनके बाद फोएबे लिचफील्ड ने 18 रन का योगदान दिया और टीम ने 199/5 का स्कोर बनाया।
RCB ने अपने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सभी महंगे साबित हुए।
जवाब में कप्तान स्मृति मंधाना ने 16 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली। उनके अलावा जॉर्जिया वेयरहैम (48) और ऋचा घोष (30) ने संघर्ष किया, जो जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ।
जानकारी
GG ने बनाया अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
GG की टीम WPL में 200 रन से बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई। हालांकि, ये उनका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बन गया। GG ने इससे बड़ा स्कोर पिछले साल (201/7 बनाम RCB) बनाया था।
मूनी
GG के लिए मूनी ने बनाया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड
मूनी ने 32 गेंदों पर अपने WPL करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। वह 51 गेंदों पर 85 रन बनाकर नाबाद रही। उन्होंने अपनी इस पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया।
इसके साथ ही यह GG की ओर से सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाली बल्लेबाज बन गई है।
यह WPL में अब सोफी डिवाइन (99 बनाम GG, 2023) एलिसा हीली (96* बनाम RCB) और ताहलिया मैकग्राथ (90* बनाम DC) के बाद चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।
वोल्वार्ड्ट
वोल्वार्ड्ट ने WPL में लगाया अपना पहला अर्धशतक
GG की ओर से पारी की शुरुआत करने आई वोल्वार्ड्ट ने भी अपने WPL करियर का पहला अर्धशतक लगाया। वह 45 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुई, जिसमें 13 चौके शामिल रहे। इस बीच उन्होंने 168.89 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
यह अब GG की ओर से दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बन गया है। बेहतरीन लय में नजर आ रही वोल्वार्ड्ट दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गई।
साझेदारी
वोल्वार्ड्ट और मूनी ने गुजरात के लिए की सबसे बड़ी साझेदारी
वोल्वार्ड्ट और मूनी ने पहले विकेट के लिए 78 गेंदों पर 140 रन की साझेदारी की। ये WPL में अब तक की किसी भी विकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई।
इस जोड़ी से बड़ी साझेदारी सिर्फ मेग लैनिंग और शफाली वर्मा के नाम दर्ज है, जिन्होंने पिछले सीजन में RCB के ही विरुद्ध 162 रन जोड़े थे।
इस सूची में देविका वैद्य और एलिसा हीली की जोड़ी तीसरे स्थान (139 रन बनाम बनाम RCB, 2023) पर है।