Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2018: गुजरात की लगातार चौथी जीत, जयपुर को 5 अंकों से हराया

प्रो कबड्डी लीग 2018: गुजरात की लगातार चौथी जीत, जयपुर को 5 अंकों से हराया

लेखन Neeraj Pandey
Dec 17, 2018
12:49 pm

क्या है खबर?

रविवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के जोन A के मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 34-29 के अंतर से हरा दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक गुजरात आठ अंकों की बढ़त ले चुका था। गुजरात के लिए सचिन ने सात और रुतुराज कोरावी ने पांच अंक हासिल किए तो वहीं दीपक हुड्डा ने भी जयपुर के लिए आठ अंक जुटाए। अजिंक्या पवार ने भी जयपुर के लिए आठ अंक हासिल किए।

गुजरात

पूरी टीम ने दिया गुजरात की जीत में योगदान

गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स शानदार फॉर्म में चल रही है और बीती रात उन्होंने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर लीग में लगातार चौथी जीत हासिल की है। सचिन ने सबसे ज़्यादा सात और प्रपंजन ने पांच रेड प्वाइंट हासिल किए। इन दोनों खिलाड़ियों ने पूरे अंक टच प्वाइंट के रूप में हासिल किए। रुतुराज कोरावी ने डिफेंस में सबसे ज़्यादा पांच और परवेश ने चार टैकल प्वाइंट हासिल किए। डोंग ली ने भी एक सुपर रेड लगाते हुए तीन अंक जुटाए।

जयपुर

दीपक हुड्डा का शानदार प्रदर्शन गया बेकार

जयपुर के स्टार रेडर दीपक हुड्डा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने रविवार की रात गुजरात के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया। दीपक ने एक सुपर रेड सहित कुल आठ रेड प्वाइंट हासिल किए लेकिन फिर भी टीम को जीत नहीं दिला सके। 15 दिसंबर को पुणेरी पल्टन के खिलाफ मिली जीत में भी दीपक ने आठ प्वाइंट हासिल किए थे। दीपक इस सीजन 18 मैचों में आठ सुपर टेन की बदौलत 171 अंक हासिल कर चुके हैं।

अंक तालिका

जीत के साथ जोन A में पहले स्थान के करीब पहुंचा गुजरात

बीती रात जयपुर को हराने के बाद गुजरात जोन A में पहले स्थान के काफी करीब पहुंच गया है। गुजरात के पास 20 मैचों में 83 अंक हो गए हैं और फिलहाल वे दूसरे स्थान पर हैं। 21 मैचों में 85 अंकों के साथ यू मुंबा पहले तो वहीं दबंग दिल्ली 60 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। जयपुर की टीम 18 मैचों में 34 अंकों के साथ जोन A में सबसे निचले स्थान पर है।