प्रो कबड्डी लीग 2018: हरियाणा स्टीलर्स की एक और हार, गुजरात ने 10 अंकों से हराया
मंगलवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के जोन A के मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 47-37 के अंतर से हरा दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक गुजरात 12 अंकों की बढ़त ले चुका था। गुजरात के लिए प्रपंजन ने 12 और सचिन ने 10 अंक हासिल किए तो वहीं मोनू गोयत ने हरियाणा के लिए सुपर टेन लगाया। नवीन ने भी हरियाणा के लिए सात अंक हासिल किए।
सचिन और प्रपंजन की जोड़ी ने दिलाई गुजरात को एक और जीत
गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स के लिए इस सीजन सचिन और प्रपंजन शानदार फॉर्म में हैं। बीती रात के मुकाबले में भी सचिन और प्रपंजन दोनों ने सुपर टेन लगाए। प्रपंजन ने कुल 12 अंक तो वहीं सचिन ने 10 अंक हासिल किए। सचिन ने इस सीजन 18 मैचों में कुल 159 अंक हासिल किए हैं और हरियाणा के खिलाफ उन्होंने सीजन का पांचवा सुपर टेन लगाया। प्रपंजन ने 17 मैचों में कुल तीन सुपर टेन की बदौलत 92 अंक जुटाए हैं।
मोनू गोयत का एक और सुपर टेन गया बेकार
हरियाणा स्टीलर्स के लिए मोनू गोयत लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन टीम जीत नहीं रही है। बुधवार की रात गुजरात के खिलाफ मोनू ने सुपर टेन लगाते हुए कुल 11 अंक हासिल किए लेकिन फिर भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले 10 दिसंबर को तेलुगु टाइटंस और 7 दिसंबर को यूपी योद्धा के खिलाफ भी उन्होंने सुपर टेन लगाया था लेकिन दोनों ही मुकाबलों में उनकी टीम को करीबी हार झेलनी पड़ी थी।
गुजरात ने किया आलराउंड प्रदर्शन
गुजरात ने रेडिंग और डिफेंस दोनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को आसानी से जीत लिया। यदि रेडिंग अंकों की बात करें तो गुजरात ने कुल 30 और हरियाणा ने 26 रेड अंक हासिल किए थे। लेकिन डिफेंस में गुजरात ने कुल 12 टैकल प्वाइंट हासिल किए जबकि हरियाणा केवल आठ टैकल प्वाइंट ही जुटा सकी। गुजरात ने हरियाणा को दो बार ऑल आउट भी किया जिसके लिए उन्हें चार अतिरिक्त अंक भी मिले।
जोन A में दूसरे स्थान पर मजबूत हुआ गुजरात
बीती रात हरियाणा को हराने के बाद गुजरात जोन A में दूसरे स्थान पर और मजबूत हो गया है। गुजरात ने कुल 19 मैचों में 78 अंक हासिल किए हैं और टीम दूसरे स्थान पर काबिज है। हरियाणा के लिए सीजन अच्छा नहीं रहा है और टीम ने कई करीबी मुकाबले गंवाए हैं। 20 मैचों में 39 अंकों के साथ हरियाणा पांचवें स्थान पर है और प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुका है।