
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर, केएल राहुल ने शुरू किया विकेटकीपिंग का अभ्यास
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर आई है। केएल राहुल ने विकेटकीपिंग का अभ्यास शुरू कर दिया है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बल्लेबाजी के साथ ही विकेटकीपिंग का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे।
इसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी और तब से वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में पुनर्वास (रिहैब) से गुजर रहे हैं।
अपडेट
BCCI ने जारी किया था अपडेट
हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने NCA में पुनर्वास के दौर से गुजर रहे 5 खिलाड़ियों का मेडिकल अपडेट जारी किया था।
बोर्ड ने बताया था कि राहुल ने नेट्स पर बल्लेबाजी शुरू कर दी है। वह स्ट्रेंथ और फिटनेस अभ्यास से गुजर रहे हैं।
चोट के कारण राहुल IPL 2023 का पूरा सीजन और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल भी नहीं खेल पाए थे।
अब उनके एशिया कप में वापसी की उम्मीद की जा रही है।