ग्लेन मैक्सवेल ने खुलकर की यशस्वी जायसवाल की तारीफ, कहा- बनाएंगे 40 से अधिक टेस्ट शतक
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली गई 161 रन की शतकीय पारी के बाद चारों ओर प्रशंसा हो रही है।
अब इस सूची में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का भी नाम जुड़ गया है।
उन्होंने कहा कि यशस्वी में विभिन्न परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने की क्षमता है और वह टेस्ट में 40 से अधिक शतक जड़कर कई अन्य रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं।
बयान
मैक्सवेल ने क्या दिया बयान?
मैक्सवेल ने द ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट पर कहा, "वह ऐसा खिलाड़ी है जो संभवतः 40 से अधिक टेस्ट शतक बनाएगा और कुछ अलग रिकॉर्ड बनाएगा। उसके पास विभिन्न परिस्थितियों सामंजस्य बैठाने की अद्भुत क्षमता है। उसका फुटवर्क बहुत अच्छा है और ऐसा नहीं लगता कि उसमें कोई जयादा कमजोरी है। वह शॉर्ट बॉल को अच्छी तरह से खेलते हैं और स्पिन को भी अविश्वसनीय रूप से बेहतरीन खेलते हैं। वह लंबे समय तक दबाव को झेल सकते हैं।"
करियर
कैसा रहा है यशस्वी का टेस्ट क्रिकेट करियर?
ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट खेलते हुए यशस्वी पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने वापसी करते हुए 161 रन की पारी खेली। इससे भारत को टेस्ट जीतने में बड़ी मदद मिली।
यशस्वी अपने टेस्ट करियर में अब तक 15 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में 58.07 की उम्दा औसत के साथ 1,568 रन बना चुके हैं। इसमें 4 शतक और 8 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 214* रन का रहा है।