BBL: मेलबर्न स्टार्स को लगा झटका, चोट के कारण अगले मैच से बाहर हुए ग्लेन मैक्सवेल
बिग बैश लीग (BBL) 2023-24 के पहले मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने मेलबर्न स्टार्स को 103 रनों से हराया था। मुकाबले के दौरान मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हो गए थे। चोट के चलते वह पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ होने वाले अगले मैच से भी बाहर हो गए हैं। ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान मैक्सवेल की बांह में चोट लग गई थी। पहले मैच में उन्होंने 14 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली थी।
नाइल भी हैं चोटिल
आउट होने के बाद मैक्सवेल अपनी बांह पर बर्फ लगाते नजर आए थे। मेलबर्न स्टार्स नाथन कुल्टर-नाइल की फिटनेस को लेकर भी चिंतित है। नाइल को मैच के दौरान काफ में चोट लग गई थी। इसके बाद उनका स्कैन कराया गया था। स्टार्स का सामना बुधवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान में स्कॉर्चर्स से होगा। फिर उनके पास अगले मुकाबले के लिए 10 दिन का समय होगा। 23 दिसंबर को एल्बरी में सिडनी थंडर की भिड़ंत स्टार्स से होगी।
BBL में मैक्सवेल का प्रदर्शन
BBL में मैक्सवेल ने 101 मैच की 96 पारियों में 2696 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 33.70 की और स्ट्राइक रेट 150.95 की रही है। लीग में उनका सर्वाधिक स्कोर 154* रन है। उन्होंने BBL में 18 अर्धशतक के साथ ही 2 शतक भी लगाए हैं। वह लीग में 5वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे पहले क्रिस लिन ने 3,421, आरोन फिंच ने 3,245, जोनाथन वेल्स ने 2,797 और डी'आर्सी शॉर्ट ने 2,706 रन बनाए हैं।