लंका प्रीमियर लीग: आंद्रे रसेल और डू प्लेसी जैसे सितारों के साथ खेलेंगे दो भारतीय
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) 21 नवंबर से लंका प्रीमियर लीग (LPL) नाम से एक टी-20 लीग की शुरुआत करेगी। लीग में पांच टीमों को हिस्सा लेना है और इसके लिए बीते सोमवार को खिलाड़ियों का ड्रॉफ्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया। टीमों के ड्रॉफ्ट में क्रिस गेल और शाहिद अफरीदी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को चुना गया। इसके अलावा दो भारतीय खिलाड़ियों को भी ड्रॉफ्ट के जरिए चुना गया है।
सभी टीमों को लेने थे दो विदेशी मार्की खिलाड़ी
सभी टीमों को विदेशी मार्की खिलाड़ी चुनने थे और इन खिलाड़ियों से फ्रेंचाइजी व्यक्तिगत रूप से बात करती और उन्हें साइन करती। इसी प्रकार एक लोकल मार्की खिलाड़ी को भी चुना जाना था। अन्य किलाड़ियों का भुगतान इस हिसाब से किया जाता कि उन्हें किस कैटेगरी से ड्रॉफ्ट किया गया है और उनकी वैल्यू क्या है। शुरुआत में ड्रॉफ्ट किए गए खिलाड़ियों को अधिक भुगतान दिया जाता है।
LPL में खेलते दिखेंगे ये दो भारतीय खिलाड़ी
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मनप्रीत गोनी और कोलकाता नाइटराइडर्स को 2012 इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल जिताने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मनविंदर बिस्ला भी LPL में खेलते नजर आएंगे। ये दोनों खिलाड़ी कोलंबो किंग्स के लिए खेलेंगे और इसी टीम में आंद्रे रसेल तथा फाफ डू प्लेसी जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। कोलंबो किंग्स में इसुरु उदाना, एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चंदीमल जैसे श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी भी खेलते दिखेंगे।
लीग में खेलते दिखेंगे ये दिग्गज विदेशी खिलाड़ी
जैफना स्टैलियंस ने डेविड मलान और शोएब मलिक को तो वहीं दांबुला हॉक्स ने डेविड मिलर और कार्लोस ब्रैथवेट को अपने साथ जोड़ा है। क्रिस गेल और लियाम प्लंकेट जैसे खिलाड़ी कैंडी टस्कर्स के लिए तो वहीं शाहिद अफरीदी और कॉलिन इंग्राम जैसे खिलाड़ी गाले ग्लैडिएटर्स के लिए खेलेंगे। मलिक और अफरीदी के अलावा आसिफ अली, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ी भी LPL का हिस्सा होंगे।
21 नवंबर से 13 दिसंबर तक खेला जाएगा LPL
LPL का आयोजन 21 नवंबर से 13 दिसंबर तक किया जाएगा। शुरुआत में मुकाबले सूरियावेवा स्टेडियम में खेले जाएंगे और फिर बाद में टूर्नामेंट पल्लेकेले में खेला जाएगा। बाहर से आने वाले लोग 14 दिन क्वारंटाइन रहेंगे।
ड्रॉफ्ट के दौरान हुई काफी दिक्कतें
ड्रॉफ्ट के दौरान कई बार अजीब स्थितियां पैदा हुई क्योंकि टीमों के मालिक इसके नियमों के बारे में पूरी तरह नहीं जान रहे थे। वीडियो कॉल के दौरान कई बार लोग आ और जा रहे थे जिससे कि दिक्कत हो रही थी। दांबुला की टीम ने न्यूजीलैंड के स्पिनर टॉड एस्टल को अपने साथ जोड़ लिया, लेकिन कुछ मिनटों बाद उन्हें जानकारी दी गई कि खिलाड़ी दो हफ्ते पहले ही अपना नाम वापस ले चुका है।