8 सालों के बाद गेविन लार्सेन छोड़ेंगे न्यूजीलैंड चयनकर्ता का पद, अब इंग्लैंड में करेंगे काम
लगभग 8 सालों तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता रहने के बाद अब गेविन लार्सेन ने अपना पद छोड़ने का फैसला लिया है। वह वार्विकशायर के परफॉर्मेंस डॉयरेक्टर के रूप में अपनी नई पारी शुरू करेंगे। लार्सेन ने कहा, "पिछले साढ़े सात साल काफी जल्दी बीत गए और मैंने हर मिनट का लुत्फ उठाया है। बातचीत और निर्णय हमेशा चीजों को बेहतर बनाने वाले रहे। मैंने कई शानदार लोगों के साथ काम किया।"
लार्सेन के कार्यकाल में काफी सफल रही कीवी टीम
2015 में लार्सेन के चयनकर्ता बनने के बाद से कीवी टीम ने काफी सफलता हासिल की है। 2019 में वनडे और 2021 में टी-20 विश्व कप में कीवी टीम उपविजेता रही थी। इसके अलावा 2021 में उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला संस्करण अपने नाम किया था। 60 वर्षीय लार्सेन पूर्व तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने कीवी टीम के लिए 8 टेस्ट में 24 और 121 वनडे में 113 विकेट चटकाए हैं।