ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: जसप्रीत बुमराह ने 12वीं बार लिया 5 विकेट हॉल, ये बनाए रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे गाबा टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके हैं। यह उनके टेस्ट करियर का 12वां 5 विकेट हॉल है। कंगारू टीम के खिलाफ यह तीसरा मौका है, जब उन्होंने 5 विकेट हॉल लिया है। उनके तीनों 5 विकेट हॉल ऑस्ट्रेलिया में आए हैं। इस सीरीज में यह दूसरी बार है जब बुमराह ने 5 विकेट हॉल लिए हैं। पहले टेस्ट में भी उन्होंने यह कारनामा किया था।
ऐसी रही बुमराह की गेंदबाजी
बुमराह ने उस्मान ख्वाजा (21), नाथन मैकस्वीनी (9), स्टीव स्मिथ (101), मिचेल मार्श (5) और ट्रेविस हेड(152) को पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया के शीर्षक्रम की बुमराह ने कमर तोड़ दी। हालांकि, स्मिथ (101) और हेड (152) ने इसके बाद कंगारू टीम की पारी संभाल ली। इसके बावजूद बुमराह अकेले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से लड़ते रहे। उनका साथ किसी भी भारतीय गेंदबाज ने नहीं दिया। बता दें कि पर्थ टेस्ट में भी बुमराह ने कप्तान के तौर पर 5 विकेट हॉल लिया था।
बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
बुमराह अब SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रलिया) में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा है। कपिल ने SENA देशों में 7 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज इमरान खान ने भी SENA देशों में 8 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। एशिया के गेंदबाजों में वसीम अकरम (11 बार 5 विकेट हॉल) पहले स्थान पर हैं।
बुमराह ने इन दिग्गजों की कर ली बराबरी
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीयों के मामले में बिशन सिंह बेदी और भगवत चंद्रशेखर की बराबरी कर ली है। बुमराह से आगे अब सिर्फ अनिल कुंबले और कपिल हैं। कुंबले ने 4 बार ऑस्ट्रेलिया में 5 विकेट हॉल लिए हैं। कपिल ने यह कारनामा 5 बार किया था। बुमराह ऑस्ट्रेलिया में 1 टेस्ट सीरीज में 2 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज भी बने हैं।
बुमराह ने ये उपलब्धि भी हासिल की
बुमराह भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने जहीर खान और इशांत शर्मा को पीछे छोड़ा है। दोनों ने 11-11 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। कपिल ने 23 बार 5 विकेट हॉल लिए थे।
कैसा रहा है बुमराह का टेस्ट करियर?
बुमराह ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 43 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 82 पारियों में 19.82 की औसत से 190 विकेट लिए हैं। उन्होंने 12 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 का रहा है। बुमराह ने कंगारू टीम के खिलाफ 10 टेस्ट में 18.10 की औसत से 49 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह के सबसे ज्यादा 60 विकेट है।