चैंपियन्स लीग: बार्सिलोना से भिड़ेगी मैनचेस्टर यूनाइटेड, जानें क्वार्टर फाइनल के सभी मैच
UEFA चैंपियन्स लीग के नॉकआउट स्टेज के लिए ड्रॉ आ चुके हैं। क्वार्टर फाइनल में कौन सी टीम किससे भिड़ने वाली इससे पर्दा उठ चुका है। यूरोप के टॉप क्लब्स चैंपियन्स लीग के नॉकआउट स्टेज में अपना जोर लगाने के लिए तैयार हैं। वैसे तो यह नॉकआउट स्टेज है और इसका कोई मुकाबला हल्का नहीं होगा, लेकिन फिर भी कुछ टीमों को आसान मैच मिले हैं। जानिए क्वार्टर फाइनल का पूरा हाल।
सिटी और टॉटेन्हम में होगी करारी जंग
प्रीमियर लीग में टॉप पर चल रही मैनचेस्टर सिटी का मुकाबला होम राइवल टॉटेन्हम हॉट्सपुर से होगा। सिटी ने शाल्के को 10-2 के एग्रीगेट स्कोर के साथ हराते हुए नॉकआउट किया था तो वहीं टॉटेन्हम को भी जर्मन क्लब बोरुशिया डॉर्टमंड को नॉकआउट किया। दोनों टीमों के बीच पहला लेग 9 अप्रैल, 2019 को तो वहीं दूसरा लेग 17 अप्रैल को खेला जाना है। मुकाबले के काफी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।
लिवरपूल और युवेंटस को मिले हल्के विपक्षी
लिवरपूल का मुकाबला पोर्तो तो वहीं युवेंटस का मुकाबला अयैक्स के साथ होना है। पिछले सीजन भी लिवरपूल ने पोर्तो को हराया था। अयैक्स ने भले ही लास्ट-16 में रियल मैड्रिड को नॉकआउट किया है, लेकिन युवेंटस जैसी टीम के सामने उनके लिए मौके काफी कम होंगे। दूसरी ओर लिवरपूल जैसी शानदार और फॉर्म में चल रही टीम के खिलाफ पोर्तो को काफी मशक्कत करने की जरूरत होगी।
सीजन का सबसे बेहतरीन मुकाबला
मैनचेस्टर यूनाइटेड का मुकाबला लियोनल मेसी एंड कंपनी बार्सिलोना के साथ होगा। ये दोनों टीमों 2009 और 2011 में भी चैंपियन्स लीग में भिड़ चुकी हैं। इस बार बार्सिलोना हर हाल में चैंपियन्स लीग जीतना चाहती है तो वहीं यूनाइटेड भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। हालांकि, सिटी का मुकाबला भी उसी दिन होने की वजह से यूनाइटेड अपने मुकाबले के तारीख में बदलाव करवा सकती है। यह सीजन का सबसे बेहतरीन मुकाबला हो सकता है।
9 अप्रैल से खेले जाएंगे मुकाबले
चैंपियन्स लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 09 अप्रैल से खेले जाएंगे। 09 और 10 अप्रैल को पहला लेग और दूसरा लेग 16 और 17 अप्रैल को खेला जाएगा। इन मुकाबलों को टीवी पर टेन स्पोर्ट्स और मोबाइल पर सोनी-लिव एप पर देखा जा सकता है।