फ्रेंच ओपन 2021: गास्केट को हराकर राफेल नडाल ने किया तीसरे राउंड में प्रवेश
स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन 2021 के दूसरे दौर में रिचर्ड गास्केट पर शानदार जीत दर्ज की है। 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने फ़्रांस के गास्केट को दो घंटे 14 मिनट चले मुकाबले में 6-0, 7-5, 6-2 से हराकर अपना 35वां जन्मदिन मनाया। इस जीत के साथ ही नडाल ने फ्रांसीसी खिलाड़ी के खिलाफ अपने रिकार्ड को 17-0 पर पहुंचा दिया है।
ऐसा रहा मुकाबला
एकतरफा रहे पहले सेट में नडाल पूरी तरह से गास्केट पर हावी रहे। फ्रेंच ओपन में 13 बार के चैंपियन नडाल ने पहला सेट केवल 24 मिनट में 6-0 से जीत लिया था। हालांकि, फ्रेंचमैन ने दूसरे सेट में अच्छा खेल दिखाया और कड़ा संघर्ष किया लेकिन आखिरकार सेट हार गए। नडाल ने तीसरे सेट (6-2) में गास्केट को आसानी से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।
2008 से नडाल ने गास्केट के खिलाफ नहीं गंवाया है एक भी सेट
नडाल ने गास्केट के खिलाफ अपने जीत के रिकार्ड को 17-0 पर पहुंचा दिया है। उनके प्रतिद्वंद्वियों नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर का क्रमशः गेल मोनफिल्स और डेविड फेरर के खिलाफ भी ऐसा ही रिकॉर्ड (दोनों 17-0) है। विशेष रूप से, नडाल ने 2008 (टोरंटो में एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट) के बाद से गास्केट से एक भी सेट नहीं गंवाया है। दूसरी तरफ नडाल ने गास्केट के खिलाफ लगातार 31 सेट जीते हैं।
फ्रेंच ओपन 2021: कोई भी फ्रेंच खिलाड़ी तीसरे दौर तक नहीं पंहुचा
गास्केट उन तीन फ्रेंच खिलाड़ियों में से एक थे जो इस साल पेरिस में दूसरे दौर में पहुंचने में कामयाब हुए थे। ओपन एरा में यह पहला मौका है जब कोई फ्रेंच खिलाड़ी रोला गैरां में तीसरे दौर में नहीं पहुंच सका है।
तीसरे दौर में कैमरन नोरी से भिड़ेंगे नडाल
रोम और बार्सिलोना में जीत दर्ज कर नडाल मौजूदा सत्र में अब 20-3 से आगे हैं। वह इस दौरान क्ले कोर्ट पर सिर्फ दो मैच हारे हैं। फ्रेंच ओपन में उनका अगला मुकाबला कैमरन नोरी से होगा। नोरी ने अपने पिछले मुकाबले में लॉयड हैरिस को 4-6, 6-3, 6-3, 6-2 से हराया था। उन्होंने पहला सेट गंवाने के बावजूद मुकाबले में जबरदस्त वापसी की और तीसरे दौर में प्रवेश किया।