फ्रेंच ओपन: एक ही ड्रॉ में शामिल किए गए नडाल, फेडरर और जोकोविच, जानें पूरा ड्रॉ
टेनिस के दिग्गज खिलाड़ियों नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर को फ्रेंच ओपन में एक ही ड्रॉ में रखा गया है। विश्व के तीसरी वरीयता प्राप्त नडाल रिकॉर्ड 14वें रोलैंड गैरोस की तलाश में हैं, लेकिन इस बार उनके लिए यह काम काफी कठिन होने वाला है। यह पहला मौका है जब किसी मेजर सिंगल्स ड्रॉ में तीनो दिग्गजों को एक ही हाफ में रखा गया है।
इन खिलाड़ियों का सामना करेंगे तीनों बड़े खिलाड़ी
अपने 21वें ग्रैंड स्लैम की तलाश कर रहे नडाल अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के अलेक्सी पोपिरिन के खिलाफ करेंगे। जोकोविच अपने अभियान की शुरुआत दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले टेन्निस सैंडग्रेन के खिलाफ करेंगे। आखिरी बार 2020 ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलते दिखे फेडरर पहले राउंड में क्वालीफायर खेलते दिखेंगे। वह पूर्व नंबर तीन के खिलाड़ी मैरिन सिलिक का दूसरे राउंड में सामना कर सकते हैं।
ऐसी है अन्य बड़े पुरुष खिलाड़ियों की स्थिति
दूसरी वरीयता प्राप्त डेनियल मेदवेदेव को पहले राउंड में ही कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर बब्लिक से कड़ी टक्कर मिलेगी। गौरतलब है कि स्टेफानोस सित्सिपास को भी मेदवेदेव के क्वार्टर में रखा गया है। सित्सिपास का सामना 58वें नंबर के खिलाड़ी जेरेमी चार्डी से होगा। पिछले साल उन्हें सेमीफाइनल में जोकोविच ने हराया था। दो बार टूर्नामेंट के फाइनल में जा चुके डॉमिनिक थिएम का सामना पाब्लो एंडुजार से होगा।
महिला सिंगल्स ड्रॉ में ये होंगे अहम मुकाबले
महिलाओं के ड्रॉ में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एश्लेघ बार्टी 70वीं रैंकिंग वाली बर्नार्डा पेरा के खिलाफ शुरुआत करेंगी। दूसरी रैंकिंग वाली नेओमी ओसाका रोमानिया की पैट्रिसिया मारिया टिग के खिलाफ उतरेंगी। डिफेंडिंग चैंपियन इगा स्विआटेक का सामना स्लोवेनिया की काजा युवान से होगा तो वहीं पिछले साल उपविजेता रहने वाली सोफिया केनिन का सामना 2017 की चैंपियन जेलेना ओस्तापेंको से होगा। 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स रोमानिया की इरिना-कैमेलिया बेगू के खिलाफ उतरेंगी।
फ्रेंच ओपन का पूरा शेड्यूल
फ्रेंच ओपन का 2021 संस्करण 30 मई से पेरिस में शुरु होने वाला है। महिला और पुरुष दोनों कैटेगिरी में पहले चार राउंड के मुकाबले 07 जून तक पूरे हो जाएंगे। 8-9 जून: महिला और पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल। 10 जून: महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल। 11 जून: पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल। 12 जून: महिला सिंगल्स का फाइनल। 13 जून: पुरुष सिंगल्स का फाइनल।