Page Loader
फ्रेंच ओपन 2023: बीट्रिज हद्दाद मैया ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
मिया अपने करियर में पहली बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची हैं (तस्वीर: ट्विटर/@rolandgarros)

फ्रेंच ओपन 2023: बीट्रिज हद्दाद मैया ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

Jun 07, 2023
07:03 pm

क्या है खबर?

बीट्रिज हद्दाद मैया ने क्वार्टर फाइनल में ओंस जैबुर को 3-6, 7-6, 6-1 से हराकर फ्रेंच ओपन 2023 के अंतिम चार में जगह बनाई है। जैबुर ने अच्छी शुरुआत की और पहले सेट में अपना दबदबा बनाया। उन्होंने इस सेट को 6-3 से अपने नाम किया। मैया ने खराब शुरुआत के बाद वापसी की और दूसरे सेट को 7-6, तीसरे सेट को 6-1 से अपने नाम किया। मिया अपने करियर में पहली बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची हैं।

आंकड़े

2023 में कैसा रहा है हद्दाद मैया का प्रदर्शन

एडिलेड इंटरनेशनल 2 में हद्दाद मैया को क्वार्टर फाइनल से बाहर होना पड़ा। उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था। अबू धाबी में वह सेमीफाइनल में बाहर हो गईं। कतर में वह क्वार्टर में पहुंची, उसके बाद दुबई में R64 से बाहर निकलीं और इंडियन वेल्स और मियामी में लगातार दूसरे दौर से बाहर हो गईं। हद्दाद मिया का अब इस सीजन में महिला एकल में 19-10 जीत-हार का रिकॉर्ड है।