चौथा टी-20: ग्लेन फिलिप्स ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा अपना पहला अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने शानदार (70) अर्धशतकीय पारी खेली।
यह क्रिकेट से सबसे छोटे प्रारूप में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी और पहला अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने महज 41 गेंदों में पूरा किया।
उनकी पारी की बदौलत मेजबान कीवी टीम ने मैच में 7 विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पारी
कैसी रही फिलिप्स की पारी और साझेदारी?
न्यूजीलैंड को 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 के स्कोर पर ही विल यंग (4) के रूप में तीसरा झटका लगा था।
इसके बाद बल्लेबाजी फिलिप्स बल्लेबाजी करने उतरे थे। इसके बाद उन्होंने सयंम से बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया और टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे।
वह 52 गेंद में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर नाबाद रहे। यह उनका इस सीरीज में भी पहला ही अर्धशतक रहा है।
साझेदारी
फिलिप्स ने मिचेल के साथ की 139 रन की अटूट साझेदारी
फिलिप्स और डेरिल मिचेल के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 139* रन की साझेदारी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त रूप से दूसरी बड़ी साझेदारी है।
उन्होंने इंग्लैंड के हैरी ब्रुक और बेन डकेट की जोड़ी की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 2022 कराची टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के खिलाफ 139* रन भी जोड़े थे।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन इस सूची में शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 2016 में हैमिल्टन में 171* रन जोड़े थे।
करियर
फिलिप्स के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
फिलिप्स ने फरवरी 2017 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक 70 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 63 पारियों में 31.88 की औसत और 143.58 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,690 रन अपने नाम किए हैं। इसमें 2 शतक के साथ 10 अर्धशतक भी शामिल हैं।
इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रन का रहा है। न्यूजीलैंड में वह 31 पारियों में 779 रन बना चुके हैं।
परिणाम
न्यूजीलैंड ने इस तरह दर्ज की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान से सैम अयूब (1) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद बाबर आजम (19) और फखर जमान (9) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 90 रन बनाए और टीम ने 158/5 का स्कोर बनाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए।
मुश्किल घड़ी में फिलिप्स और मिचेल ने उपयोगी पारी खेलकर 18.1 ओवर में जीत दिला दी।