Page Loader
IPL 2021: नीलामी में शाकिब अल हसन को खरीद सकती हैं ये टीमें

IPL 2021: नीलामी में शाकिब अल हसन को खरीद सकती हैं ये टीमें

लेखन Neeraj Pandey
Feb 14, 2021
08:30 am

क्या है खबर?

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एक साल का बैन पूरा करने के बाद क्रिकेट में वापसी कर ली है। बैन के कारण ही शाकिब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में हिस्सा नहीं ले सके थे। शाकिब ने इस सीजन की नीलामी के लिए अपनी बेस प्राइस दो करोड़ रूपये रखी है। ऐसे में एक नजर डालते हैं उन चार टीमों पर जो शाकिब को साइन कर सकती हैं।

#1

राजस्थान रॉयल्स के लिए दोनों विभागों में अहम हो सकते हैं शाकिब

राजस्थान रॉयल्स (RR) के पास तीन विदेशी खिलाड़ियों की जगह है और स्टीव स्मिथ को जाने देना काफी बड़ा फैसला था। टीम में विदेशी बल्लेबाजों के रूप में जोस बटलर, डेविड मिलर और बेन स्टोक्स मौजूद हैं। हालांकि, गेंदबाजी में केवल जोफ्रा आर्चर ही अच्छे विदेशी गेंदबाज हैं। यदि शाकिब को साइन किया जाता है तो वह गेंदबाजी में आर्चर का अच्छा साथ देने के साथ ही बल्ले से भी टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं।

#2

RCB के लिए भी सही साबित हो सकते हैं शाकिब

पिछले 12 सीजनों से लगातार पहले खिताब की खोज कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) लगातार अपनी टीम में बदलाव करती रही है। फिलहाल उनके पास डेनिएल सैम्स ही एकमात्र विदेशी ऑलराउंडर हैं, लेकिन उन्हें IPL का अधिक अनुभव नहीं है। टी-20 क्रिकेट और IPL का काफी अनुभव रखने वाले शाकिब RCB के लिए सही साबित हो सकते हैं। चार ओवर की गेंदबाजी और टॉप आर्डर में बल्लेबाजी से वह टीम की चिंता दूर कर सकते हैं।

#3

CSK भी खेल सकती है शाकिब पर दांव

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने सभी विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करके थोड़ा चौंकाने वाला फैसला लिया था। केवल क्रिकेट को अलविदा कह चुके शेन वॉटसन को ही रिलीज किया गया है। टीम में भले ही केवल एक विदेशी खिलाड़ी की जगह बची है, लेकिन CSK उस एक खिलाड़ी को भी काफी सोचकर लाएगी। यदि शाकिब को लाया जाता है तो सैम कर्रन के साथ एक बेहतरीन विदेशी ऑलराउंडर जोड़ी बनाई जा सकती है।

#4

KXIP को भी है शाकिब जैसे खिलाड़ी की जरूरत

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने इस सीजन की नीलामी से पहले कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है। टीम में पांच विदेशी खिलाड़ियों की जगह बची है और उन्हें एक अच्छे विदेशी ऑलराउंडर की सख्त जरूरत है। KXIP के पास सबसे अधिक 53 करोड़ रूपये बचे हैं और वे शाकिब को लेने के लिए बड़ी बोली लगाने की क्षमता रखते हैं। यदि KXIP में शाकिब आते हैं तो केएल राहुल को कप्तानी में भी मदद मिलेगी।