IPL 2020: डेब्यू सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं ये चार युवा भारतीय खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन 19 सितंबर से UAE में शुरु होगा। यह टूर्नामेंट हर साल क्रिकेट फैंस को लगभग दो महीने का मनोरंजन देता है और इस दौरान कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने की कोशिश करते हैं। इस सीजन भी भारत के कई युवा खिलाड़ी पहली बार IPL में खेलते नजर आएंगे और वे अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। एक नजर ऐसे ही चार खिलाड़ियों पर।
बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसावल ने अंडर-19 विश्व कप की छह पारियों में 133.33 की औसत के साथ 400 रन बनाए थे और एक अंडर-19 विश्व कप में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने थे। पिछले साल वह लिस्ट-ए में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने थे। राजस्थान रॉयल्स में जायसवाल ओपनिंग करने के लिए अपना दावा ठोकेंगे और इस दौरान हमें कुछ बेहतरीन पारियां देखने को मिल सकती हैं।
अंडर-19 विश्व कप में रवि बिश्नोई ने सबसे ज़्यादा विकेट लिए थे और फाइनल में भारत के लिए चार विकेट लेकर मैच पलटने की पूरी कोशिश की थी। किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है और टीम के कोच महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं। कुंबले के साथ रहकर बिश्नोई काफी कुछ सीख सकते हैं और UAE की स्पिन को मदद देने वाली पिचों पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
23 वर्षीय महाराष्ट्र के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को इस साल चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा है। गायकवाड़ ने अब तक 28 टी-20 खेले हैं जिनमें उन्होंने 33.72 की औसत के साथ 843 रन बनाए हैं। CSK की कमान एमएस धोनी जैसे बेहतरीन कप्तान के हाथ में है जिन्हें टैलेंट्स को पहचानने के लिए ही जाना जाता है। मौका मिलने पर गायकवाड़ कुछ अच्छी पारियां खेलकर सबको प्रभावित कर सकते हैं।
2018 अंडर-19 विश्व कप में 10 विकेट लेने वाले राजस्थान के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को कोलकाता नाइटराइडर्स ने उसी साल खरीदा था। हालांकि, नागरकोटी दुर्भाग्यशाली रहे और पिछले दो सीजन से लगातार चोट के कारण वह IPL डेब्यू नहीं कर पा रहे हैं। इस साल नागरकोटी पूरी तरह फिट हैं और वह KKR के लिए डेब्यू करने के साथ फ्रेंचाइजी द्वारा लगातार तीन साल से दिखाए जा रहे भरोसे को सही साबित करना चाहेंगे।