Page Loader
फॉर्मूला-1: कोरोना के चलते ऑस्ट्रेलियन और चाइनीज ग्रैंड प्रिक्स स्थगित

फॉर्मूला-1: कोरोना के चलते ऑस्ट्रेलियन और चाइनीज ग्रैंड प्रिक्स स्थगित

Jan 12, 2021
05:20 pm

क्या है खबर?

कोरोना महामारी के कारण लगे प्रतिबंधों के चलते ऑस्ट्रेलियन और चाइनीज ग्रैंड प्रिक्स टाल दी गई है। इसका मतलब है फॉर्मूला वन के इस सीजन की शुरुआत बहरीन ग्रैंड प्रिक्स के साथ होगी, जिसका आयोजन 26 से 28 मार्च तक किया जाना है। बता दें ऑस्ट्रेलिया और चीन में कोरोना के चलते अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर कड़े प्रतिबंध है। इसीलिए इन रेसों को स्थगित किया गया है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

आयोजन

फॉर्मूला-1 ने बनाई इस सीजन में 23 रेस के आयोजन की योजना

सीजन की शुरुआत में होने वाली ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स अब इस साल के अंत में नवंबर में स्थगित कर दी गई है। ​विशेष रूप से अब तक फॉर्मूला-1 ने इस सीजन के लिए कुल 23 रेस के आयोजन की योजना बनाई है। ​दूसरी तरफ चाइनीज ग्रैंड प्रिक्स के लिए अब तक कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है। ​बता दें बहरीन के साखिर सर्किट में सीजन की पहली रेस होनी है।

जानकारी

पिछले सीजन में ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स हुई थी रद्द

पिछले सीजन में कोरोनोवायरस महामारी के कारण सीजन की पहली ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स को रद्द कर दिया गया था। इस रेस का आयोजन 15 मार्च को मेलबर्न के अल्बर्ट पार्क सर्किट में होना था।

कार्यक्रम

सीजन की दूसरी रेस का आयोजन इटली में होगा

फॉर्मूला-1 की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार कोरोना के चलते चीन में चल रहे यात्रा प्रतिबंधों के कारण रेस का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नहीं हो पा रहा है। ​इस बीच चीन में प्रमोटर और अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श जारी है, यदि संभव हो सका तो सीजन में बाद में इसका आयोजन हो पाएगा। ​दूसरी तरफ इस सीजन की दूसरी रेस का आयोजन इटली में 16 से 18 मार्च में होना है।

बयान

हम कोरोना के बीच रेस का आयोजन करा चुके हैं- स्टेफानो डोमिनिकल

फॉर्मूला-1 के अध्यक्ष स्टेफानो डोमिनिकल ने कहा, "हम इस बात की पुष्टि करते हुए खुश हैं कि सीजन में होने वाली रेस की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है।" उन्होंने आगे कहा, "वैश्विक महामारी के बीच अभी तक जीवन सामान्य नहीं हो सका है लेकिन हमने 2020 में दिखाया कि हम सुरक्षित माहौल तैयार करके रेस आयोजित कर सकते हैं। हमारे पास अगले सीजन में यह अनुभव काम आने वाला है।"

कार्यक्रम

इस सीजन की आखिरी रेस अबुधाबी में होगी

ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स में बदलाव के साथ ही ब्राजील, अबुधाबी और सऊदी अरब में होने वाले रेस के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए हैं। ब्राजीलियन ग्रैंड प्रिक्स का आयोजन अब 07 नवंबर तक किया जाएगा। इसके बाद 03 से 05 दिसंबर को सऊदी अरब में रेस होनी है। इस सीजन के नए कैलेंडर के तहत साल की आखिरी और 23वीं रेस अबुधाबी में 10 से 12 दिसंबर तक होनी है।

ट्विटर पोस्ट

फॉर्मूला-1 का इस सीजन का कैलेंडर