जसप्रीत बुमराह के खिलाफ टेस्ट में 2021 के बाद पहली बार लगा छक्का, देखें वीडियो
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का एक अनोखा रिकॉर्ड टूटा। साल 2021 के बाद उनके खिलाफ किसी खिलाड़ी ने टेस्ट में छक्का लगाया है। अपना पहला टेस्ट मैच खेले रहे सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने 7वें ओवर में यह कारनामा किया। उन्होंने रिवर्स रैंप शॉट पर बुमराह को छक्का लगाया। ऐसा शॉट बुमराह के खिलाफ लगाना बेहद मुश्किल होता है।
इस खिलाड़ी ने आखिरी बार लगाया था बुमराह के खिलाफ छक्का
कोंस्टास से पहले साल 2021 में कंगारू टीम के ही ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने बुमराह के खिलाफ छक्का लगाया था। बुमराह के खिलाफ 4,483 गेंदों (747.1 ओवर)के बाद किसी खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाया है। 19 साल और 85 दिन की की उम्र में कोंस्टास 50+ का स्कोर बनाने वाले दूसरे सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बन गए हैं। कोंस्टास ने आक्रमक क्रिकेट खेली और किसी भी भारतीय गेंदबाज को मौका नहीं दिया।