
क्रिस्टियानो रोनाल्डो दो मैचों के लिए निलंबित, 49 लाख रूपये का जुर्माना भी लगा
क्या है खबर?
स्टार स्ट्राइकर और मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 के बीच ही जोरदार झटका लगा है।
रोनाल्डो को दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा उन पर 50,000 पाउंड (लगभग 49 लाख रुपये) का जुर्माना भी लगाया गया है।
पुर्तगाली फुटबॉलर पर यह कार्रवाई एक फैन के साथ दुर्व्यवहार करने के चलते की गई है।
आइये जानते हैं क्या है ये पूरा मामला।
विवाद
क्या है पूरा मामला?
साल की शुरुआत में एवर्टन में एक मैच हारने के बाद रोनाल्डो काफी गुस्सा हो गए थे।
मैदान के बाहर निकलते समय उन्होंने एक फैन का मोबाइल फोन तोड़ दिया था। इस व्यवहार के चलते फुटबॉलर की काफी आलोचना भी हुई थी।
हालांकि रोनाल्डो का यह निलंबन घरेलू मैचों पर लागू होगा। इसका मतलब ये हुआ कि वे FA कप की ओर से अगले दो मैच नहीं खेल पाएंगे।
निलंबन का उनके विश्व कप मैचों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
चेतावनी
रोनाल्डो को पुलिस ने दी थी चेतावनी
37 वर्षीय फुटबॉलर के व्यवहार के चलते मर्सीसाइड पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी थी।
फुटबॉल एसोसिएशन (FA) ने भी इस मामले में रोनाल्डो पर अनुचित आचरण का भी आरोप लगाया है।
इस मामले की जांच FA के एक स्वतंत्र पैनल द्वारा की गई, जांच पूरी होने के बाद उनके खिलाफ निलंबन और जुर्माने की सजा सुनाई गई।
हालांकि, इस खिलाड़ी ने घटना के बाद यह स्वीकार किया था कि उसका आचरण अनुचित था।
बयान
घटना के बाद रोनाल्डो ने क्या कहा था?
इस घटना के बाद रोनाल्डो ने इस पर खेद प्रकट किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक माफीनामा जारी किया था।
फुटबॉलर ने अपने माफीनामे में कहा था, "मुश्किल क्षणों में भावनाओं से निपटना कभी आसान नहीं होता है, जैसे हम इसका सामना कर रहे हैं। फिर भी, हमें हमेशा सम्मान, धैर्य रखना होगा और उन सभी युवाओं के लिए उदाहरण पेश करना होगा जो सुंदर खेल से प्यार करते हैं। मैं अपने गुस्से के लिए माफी मांगना चाहता हूं।"
निलंबन
FA ने की थी तीन मैचों के निलंबन की सिफारिश
रोनाल्डो ने FA के आरोप को स्वीकार कर लिया था।
8 नवंबर को स्वतंत्र सुनवाई के दौरान उन्होंने निलंबन से बचने के लिए व्यक्तिगत सुनवाई और सजा को कम करने का अनुरोध किया था।
उनके दावों को खारिज करते हुए पैनल ने कहा था कि यह उनके डर या चिंता के बजाय हताशा और झुंझलाहट से पैदा हुआ कार्य था।
FA की दलील थी कि रोनाल्डो को तीन मैचों के लिए निलंबित किया जाए, जिसे पैनल ने खारिज कर दिया।
अलविदा
रोनाल्डो ने तोड़ा मैनचेस्टर यूनाइटेड से नाता
इस स्टार फुटबॉलर ने दो दिन पूर्व ही दिग्गज क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को अलविदा कह दिया था।
क्लब की ओर से इस बात की पुष्टि की गई थी, कि अब ये स्टार उसके लिए नहीं खेलेगा।
दोनों पक्षों के बीच हुए एक आपसी समझौते के तहत रोनाल्डो ने क्लब छोड़ने का फैसला किया।
इस दिग्गज खिलाड़ी ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान क्लब और कोच एरिक टेन हैग की कड़ी आलोचना की थी।