जानिए उन 5 रेसलर्स के नाम जिनकी निर्ममता के साथ हत्या की गई थी
प्रो रेसलर्स की लिस्ट देखिए तो आपको पता चलेगा कि काफी सारे रेसलर्स 40 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। कम उम्र में किसी की मौत होना काफी दुखद होता है लेकिन जब पता चले कि उनकी हत्या की गई है तो यह और भी दुखद हो जाता है। जानिए रेसलिंग में अपना नाम बना चुके उन पांच रेसलर्स के नाम जिनकी हत्या की गई थी।
विवाहेत्तर संबंध के शक में हुई हत्या
रिकी लॉलेस अमेरिकन प्रोफेशनल, रेसलर, ट्रेनर और प्रमोटर थे। उन्होंने काफी कम उम्र में ही रेसलिंग डेब्यू कर लिया था। उन्होंने 1980 के दौरान काफी फाइट की थी और इंटरनेशनल चैंपियनशिप रेसलिंग तथा नेशनल रेसलिंग फेडरेशन का बड़ा नाम थे। 30 नवंबर, 1988 को मात्र 28 साल की उम्र में उनकी हत्या कर दी गई थी। रिकी की हत्या के पीछे उनका किसी महिला के साथ संबंध होने का शक था और उसी महिला के पति ने उन्हें मारा था।
साथी रेसलर ने ही कर दी हत्या
ब्रूज ब्राडी काफी सफल रेसलर थे और उन्होंने दुनिया के लगभग हर रेसलिंग प्रमोशन पर परफॉर्म किया था। 1988 में ब्रूज अपना मैच शुरु होने से पहले लॉकर रूम में थे तभी उनका एक साथी रेसलर वहां आया और उसने उन्हें कुछ बात करने के लिए अंदर बुलाया। कुछ देर बाद दो तेज चीखों को सुनकर लोग अंदर पहुंचे तो ब्रूज अपना पेट पकड़े खून से लथपथ गिरे हुए थे। 44 साल की उम्र में ही उनका देहांत हो गया।
आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे, बेरहमी से हुई हत्या
डीनो ब्रावो ने इंडिपेंडेट सर्किट पर नाम कमाने के बाद WWF पर भी आठ साल खूब नाम कमाया। हालांकि रेसलिंग से संन्यास लेने के बाद उन पर कनाडा में अवैध रूप से सिगरेट की तस्करी करने के आरोप लगे थे। अपनी मौत से पहले उन्होंने अपने करीबियों से कहा था कि उनकी जिंदगी में गिने-चुने दिन बचे हैं। 1993 में उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। 44 वर्षीय डीनो को कुल 17 गोलियां मारी गई थी।
दोस्त ने गोली मारकर की हत्या
पूर्व इंग्लिश रेसलर क्रिस एडम्स ने अपने 23 साल के रेसलिंग करियर में 26 टाइटल जीते थे। एडम्स ब्रिटिश नेशनल जूडो चैंपियन भी थे। वह 21 साल की उम्र में ही तीन बार ब्रिटिश नेशनल जूडो चैंपियन बन चुके थे। स्टोन कोल्ड और स्कॉट हाल जैसे रेसलर्स को एडम्स ने ही ट्रेनिंग दी थी। 2001 में उनके दोस्त ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। हालांकि उसने गोली चलाने का कारण आत्मरक्षा बताया था।
वेश्याओं ने की जुड़वा भाइयों की हत्या
एस्पेक्ट्रीटो सेकेंड मेक्सिको के मशहूर रेसलर थे। उनके भाई एस्पेक्ट्रीटो और अल्बर्टो भी रेसलिंग करते थे। 29 जून, 2009 को एस्पेक्ट्रीटो सेकेंड और उनके जुड़वा भाई अल्बर्टो को एक होटल रूम में मृत पाया गया। दोनों भाइयों से मिलने दो वेश्याएं उनके होटल रूम में आईं और उन्होंने उनके ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर उनकी हत्या कर दी। बाद में वेश्याओं को गिरफ्तार किया गया और उन्होंने अपना जुर्म कबूला जिसके बाद उन्हें 47 साल कैद की सजा सुनाई गई।