WWE: संघर्षों से भरा रहा बचपन, गरीबी को मात देकर सुपरस्टार बनने वाले रेसलर्स
WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है। यहां परफॉर्म करने वाले रेसलर्स को पूरी दुनिया के लोग देखते हैं। भले ही WWE में आने के बाद हर रेसलर ढेर सारे पैसे कमाता है, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए लोगों को काफी संघर्ष भी करना पड़ता है। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जिनका बचपन काफी तंगहाली में बीता था, लेकिन उन्होंने गरीबी को मात देकर रेसलिंग जगत के टॉप पर अपनी जगह बनाई है।
दोस्त के यहां रहने को हुए मजबूर
सीएम पंक ने WWE में काफी ज़्यादा नाम और पैसा कमाया, लेकिन उन्हें यहां पहुंचने में काफी संघर्ष करना पड़ा। उनके पिता को शराब पीने की बुरी आदत थी और उनके भाई लोग भी उन्हें पसंद नहीं करते थे। बाद में मजबूर होकर पंक को अपने दोस्त के परिवार के साथ रहना पड़ा और उस परिवार ने पंक को गोद ले लिया। इसके बाद पंक ने खूब मेहनत की और आज रेसलिंग के बड़े नाम बन चुके हैं।
किसी तरह मां ने पालकर किया बड़ा
एज WWE के काफी बड़े सुपरस्टार हैं और उनके बारे में हर कोई जानता है, लेकिन एज को यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा था। उनके पैदा होने के पहले ही उनके पिता उनकी मां को छोड़कर चले गए थे। मां ने किसी तरह एज को पाला और बड़ा किया। एज का सपना था कि वह प्रोफेशनल रेसलर बनेंगे और उन्होंने इसके लिए खूब मेहनत भी की।
सड़क पर बीता था बचपन
रोडी पाइपर को पहला रेसलमेनिया हेडलाइन करने के लिए जाना जाता है। 80 और 90 के दशक में वह रेसलिंग जगत का काफी बड़ा नाम थे। हालांकि, उनका बचपन काफी संघर्षों से गुजरा था। 13 साल की उम्र में घर छोड़ देने वाले पाइपर ने सड़कों पर रातें काटी थी। पब्लिक हॉस्टल का किराया देने के लिए उन्होंने रेसलिंग मुकाबला लड़ा जिसके लिए उन्हें 25 डॉलर मिले थे। इसके बाद वह रेसलिंग जगत में पूरी तरह से शामिल हो गए।
बचपन में ही शुरु हो गई जिंदगी की लड़ाई
एडम रोज़ का जन्म दक्षिण अफ्रीका की सड़कों पर हुआ था। उन्हें बचपन में ही जिंदगी की लड़ाई लड़नी पड़ी थी। वह खराब पड़े मकानों में रहते थे और जीवन यापन के लिए सड़कों पर फाइट करते थे। मात्र 16 साल की उम्र में उन्होंने रेसलिंग करियर शुरु कर दिया था और फिर लगातार मेहनत करते हुए वह WWE तक पहुंचे। हालांकि, अब भी वह अपने परिवार के भविष्य के लिए कुछ ठोस नहीं कर सके हैं।
13 साल की उम्र में मां को खोया, जेल भी गए
बूकर टी को फिलहाल हर कोई रेसलिंग फैन जानता होगा। WWE में शानदार करियर बिताने के बाद वह अनाउंसर और कमेंटेटर का रोल निभा रहे हैं। हालांकि, 13 साल की उम्र में ही उनकी मां का निधन हो गया था और वह गलत संगत में पड़ गए जिसके कारण उन्हें पांच साल जेल की सजा सुनाई गई। जेल से निकलने के बाद दोस्त की मदद से वह रेसलिंग में आए।
इस खबर को शेयर करें