5 सुपरस्टार्स जो दोबारा WWE के साथ कभी काम नहीं करना चाहेंगे
WWE विश्व का सबसे बड़ा और शानदार रेसलिंग प्रमोशन है। जब एक प्रमोशन इतना बड़ा बनता है तो उसे दुश्मन बनाने की आदत हो जाती है। अपने विरोधियों को WWE ने उनके हाल पर छोड़ दिया है, लेकिन उनमें से कुछ कंपनी के बारे में काफी बुरा सोच सकते हैं। कुछ ने तो कंपनी के साथ अपने रिश्ते भी खत्म कर लिए हैं। जानें उन 5 सुपरस्टार्स के नाम जो शायद फिर कभी WWE के साथ काम नहीं करना चाहेंगे।
लेगेसी क्लब को दोबारा ज्वाइन नहीं करेंगे टेड
भले ही टेड डिबिएज जूनियर और WWE ने अपने रिश्ते खत्म करने से पहले खराब नहीं किए थे, लेकिन इस बात की संभावना बेहद कम है कि वो दोबारा कंपनी के साथ काम करेंगे। कंपनी छोड़ने के बाद से उन्होंने अन्य करियर पर ध्यान देना शुरु कर दिया है। कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन के साथ लेगेसी जैसे गुट का सदस्य रहने के बावजूद अब वे रेसलिंग में बहुत ज्यादा रुचि नहीं ले रहे हैं।
WWE के बाहर काफी सफल रहे हैं ओमेगा
माडर्न एरा के बेस्ट रेसलर्स में से एक केनी ओमेगा एक समय WWE के साथ काम किया करते थे। ओमेगा WWE की विकास क्षेत्र का हिस्सा थे, लेकिन उनके लिए यह सफर तनिक भी सफल साबित नहीं हुआ। WWE ने कभी भी ओमेगा के टैलेंट को नहीं पहचाना और वे कभी भी अपने टैलेंट के लिए नहीं याद किए जाएंगे। कंपनी के बाहर अदभुत सफलता हासिल कर चुके ओमेगा का दोबारा WWE के साथ काम करना असंभव लग रहा है।
WWE को काफी बुरा-भला कहते हैं रेबैक
रेबैक जब पहली बार WWE आए थे तो ऐसा लगा था कि उनके पास वो सबकुछ है जो कि एक बड़े रेसलर को महान बनने में लगता है। ऐसा लगा था कि वो कंपनी के साथ काफी सफल साबित होंगे, लेकिन उन्हें पुश नहीं किया गया जिसकी वजह से वो काफी निराश हो गए थे। काफी जल्दी ही वे कंपनी छोड़कर चले गए थे और उसके बाद से उन्होंने कई मौकों पर कंपनी के बारे में काफी बुरा-भला कहा है।
दोबारा WWE नहीं आना चाहेंगे पंक
सीएम पंक संभवतः विश्व के सबसे मशहूर रेसलर्स में से एक हैं। कंपनी के साथ अपने समय में पंक ने रेसलिंग को काफी ज्यादा मशहूर करने का काम किया था। हालांकि पंक ने जिन हालातों में कंपनी छोड़ा है, जहां कंपनी और पंक अदालत की कार्यवाही के लिए एक-दूसरे के खिलाफ खड़े थे। इतना सब होने के बाद इस चीज की संभावना बेहद कम है कि WWE में हमें दोबारा सीएम पंक की फाइट देखने को मिले।
WWE से भगाए गए थे एंजो अमोरे
अमोरे का अकड़ू स्वभाव अन्य WWE सुपरस्टार्स के साथ नहीं जमा। जब WWE को पता चला कि अमोरे के खिलाफ यौन हमले के आरोप की जांच चल रही है तो उन्हें तत्काल प्रभाव से निकाल दिया गया था, क्योंकि उन्होंने कंपनी से इतनी बड़ी बात छिपाई थी। इसके अलावा एंजो ने सर्वाइवर सीरीज के दौरान काफी ओछी पब्लिसिटी स्टंट करने की कोशिश भी की थी। ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि वो दोबारा कंपनी के साथ काम करने वाले हैं।