WWE: नेचुरल बॉडी वाले सुपरस्टार्स, जिन्होंने बॉडी बनाने के लिए कभी दवाईयों का इस्तेमाल नहीं किया
WWE सुपरस्टार्स के चाहने वाले जितने ज़्यादा हैं उतने ही उन पर शक करने वाले भी हैं। लोगों को लगता है कि WWE में सबकुछ झूठ होता है और लोगों ने तो यहां तक आरोप लगाए हैं कि सुपरस्टार्स अपनी बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉयड (बॉडी मजबूत करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पदार्थ) का इस्तेमाल करते हैं। जानिए उन सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने अपने पूरे करियर में कभी भी स्टेरॉयड का इस्तेमाल नहीं किया है।
WWE का सुपरहीरो
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना रेसलर बनने से पहले बॉडीबिल्डर थे और उनके मजबूत शरीर के पीछे भी इसका बहुत बड़ा हाथ है। बहुत मौकों पर लोगों ने कहा कि सीना स्टेरॉयड लेते हैं लेकिन क्रिस जेरिको के पोडकास्ट पर सीना ने स्टेरॉयड का इस्तेमाल करने के आरोपों का खंडन किया था। जॉन सीना 40 साल की उम्र को पार कर चुके हैं लेकिन उनकी फिटनेस को देखकर युवा भी शर्मा जाते हैं।
WWE का बीस्ट
ब्रॉक लेसनर WWE चैंपियनशिप और UFC हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने वाले इकलौते व्यक्ति हैं। फिलहाल 40 साल के हो चुके लेसनर की बॉडी बिल्कुल शेप में है और वह किसी भी रेसलर को हराने का माद्दा रखते हैं। 2001 में लेसनर के पास भारी मात्रा में स्टेरॉयड मिली थी जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि बाद में पता चला कि वह वास्तव में स्टेरॉयड नहीं बल्कि कुछ और ही था।
WWE का एनिमल
स्टेरॉयड का इस्तेमाल न करने वालों की लिस्ट में बटिस्टा के नाम पर काफी लोगों को भरोसा नहीं होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि बटिस्टा के मसल्स काफी ज़्यादा उभरे हुए हैं और रेसलिंग छोड़ने के बाद भी बटिस्टा का शरीर बिल्कुल वैसा ही है। बटिस्टा पर स्टेरॉयड का इस्तेमाल करने के आरोप तो बहुत बार लगे हैं लेकिन उन्होंने हमेशा इससे इंकार किया है। पूरे WWE करियर में ड्रग या फिर स्टेरॉयड के लिए बटिस्टा कभी सस्पेंड नहीं हुए थे।
WWE का मॉन्स्टर
पिछले 22 सालों से बिग शो WWE के सबसे बड़े मॉन्स्टर बने हैं। बीमारी की वजह से बिग शो 12 साल की उम्र से ही भीमकाय शरीर वाले हो गए थे लेकिन फिर भी लोगों को शक है कि उन्होंने स्टेरॉयड का इस्तेमाल किया। लोगों को ऐसा लगता है कि बिग शो ने खुद को और बड़ा दिखाने के लिए ड्रग्स का इस्तेमाल किया। लेकिन सच्चाई यह है कि बिग शो ने जिम में मेहनत करके अपना शरीर बनाया है।
42 की उम्र में भी हैं बेहतरीन बॉडी
बहुत कम ही रेसलर हैं जिन्होंने WWE छोड़कर किसी अन्य खेल में भविष्य बनाने का रिस्क लिया है। बॉबी लैश्ली यह रिस्क लेने वाले रेसलर हैं। उन्होंने अपना रेसलिंग करियर रोककर मिक्स्ड मार्शल आर्ट में जाने का निर्णय लिया था। उनके शरीर को देखते हुए उन पर भी स्टेरॉयड लेने के आरोप लगे हैं। हालांकि WWE, UFC या फिर दुनिया के किसी अन्य रेसलिंग प्रमोशन पर लैश्ली को स्टेरॉयड या किसी अन्य ड्रग टेस्ट में पॉजिटिव नहीं पाया गया।