WWE: जल्द ही कंपनी छोड़ सकते हैं ये 5 बड़े सुपरस्टार्स
WWE जिसे सबसे बड़ी रेसलिंग प्रमोशन के रूप में जाना जाता है फिलहाल काफी मुश्किलों से गुजर रही है। AEW के आ जाने के बाद से कई WWE सुपरस्टार्स ने खुद को कंपनी से रिलीज करने की मांग की है। कई सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जो कंपनी में अपनी पोजीशन को लेकर नाखुश हैं और कंपनी से निकलने की कोशिश कर रहे हैं। एक नजर ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स पर जो जल्द ही WWE छोड़ सकते हैं।
लगातार इग्नोर किए जा रहे हैं जापानी लेजेंड
2018 में रॉयल रंबल जीतने और फिर रेसलमेनिया 34 पर WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स से लड़ने के बाद से शिंस्के नाकामुरा को लगातार इग्नोर किया गया है। न्यू जापान प्रो रेसलिंग के लेजेंड नाकामुरा जब WWE में आए थे तो उन्हें काफी पुश मिला था, लेकिन फिलहाल वह मेन सीन में नजर नहीं आ रहे हैं। इस साल के अंत तक नाकामुरा का कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो जाएगा और फिर वह कंपनी छोड़ सकते हैं।
क्या आ गया है मिस्टेरियो के गुडबॉय बोलने का समय?
रे मिस्टेरियो ने पिछले साल सितंबर में WWE में वापसी की और 18 महीने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। वापसी पर कंपनी के साथ साइन किया गया कॉन्ट्रैक्ट मिस्टेरियो को इतनी आजादी देता है कि वह कभी भी अपने कॉन्ट्रैक्ट से बाहर निकल सकते हैं। फिलहाल कंपनी उन्हें कुछ खास इस्तेमाल नहीं कर रही और इतने महान रेसलर को मिड कार्डर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।
रॉ टैग टीम चैंपियन्स
द रिवाइवल टैग टीम के रूप में लड़ने वाले डैश वाइल्डर और स्कॉट डाउसन ने 2019 के शुरुआत में WWE के नए ऑफर को ठुकरा दिया था। कंपनी के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल 2020 में समाप्त हो रहा है और उसके बाद उन्हें रोक पाना विंस मैकमैहन के लिए काफी मुश्किल होगा। इस टीम को रॉ टैग टीम चैंपियन भी बनाया गया, लेकिन फिर भी वे अपना इरादा बदलने का विचार नहीं कर रहे हैं।
रेसलमेनिया के बाद से कंपनी में नहीं दिखने वाली महिला सुपरस्टार
रेसलमेनिया 35 में जाने से पहले साशा बैंक्स को बेली के साथ कंपनी की पहली महिला टैग टीम चैंपियन बनने का मौका मिला था। हालांकि, बेहद कम समय में ही रेसलमेनिया पर उन्हें अपना टाइटल गंवाना पड़ा था जिससे साशा काफी खफा थीं। लगभग 4 महीने का समय हो चुका है और साशा WWE में नहीं दिखी हैं और लगातार उनके कंपनी छोड़ने की खबरें आ रही हैं।
क्या WWE में रुकेंगे रुसेव?
रुसेव काफी लंबे चौड़े सुपरस्टार हैं, लेकिन उन्हें कभी भी उनके मन मुताबिक नहीं इस्तेमाल किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो रुसेव का कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट जल्दी ही खत्म हो रहा है और उनकी पत्नी लाना उन्हें नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए राजी करने में जुटी हैं। हालांकि, जिस तरह के मौके उन्हें मिले हैं उसे देखते हुए उनका कंपनी में रुकना काफी मुश्किल लग रहा है।