WWE: आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन ऑफिशियली रिटायरमेंट ले चुके हैं ये पांच रेसलर्स
प्रत्येक खेल में संन्यास लेने का महत्व अलग होता है, लेकिन प्रोफेशनल रेसलिंग मेें संन्यास के मायने काफी अलग होते हैं। यदि क्रिएटिव चाहते हैं और स्टोरीलाइन सही होती है तो रेसलर्स 50 साल की उम्र तक भी परफॉर्म करते हैं। द अंडरटेकर, रिक फ्लेयर और हल्क होगन जैसे रेसलर्स को देखकर हमें पता चलता है कि कंपनी चाहे तो रेसलर्स लंबे समय तक परफॉर्म करते हैं। एक नजर 5 रेसलर्स पर जिन्होंने ऑफिशियली रिटायरमेंट ले ली है।
लगभग 3 साल पहले ही रिटायर हो चुके हैं रॉक
हाल ही में रेसलिंग से संन्यास लेने वाले सबसे बड़े रेसलर्स में द रॉक का नाम सबसे ऊपर है। अपनी हालिया फिल्म हॉब्स एंड शॉ के प्रेस टूर पर रॉक ने खुलासा किया था कि उन्होंने 3 साल पहले ही रिंग को अलविदा कह दिया है। इसका मतलब है कि रेसलिंग रिंग में रॉक का आखिरी मुकाबला रेसलमेनिया 32 में रोवान के खिलाफ था। हॉलीवुड के प्रेशर की वजह से ही रॉक ने रिंग को अलविदा कहा है।
लेगेसी टीम का हिस्सा रहने वाले रेसलर
महान टेड डिबिएज का बेटा होने के कारण टेड डिबिएज जूनियर को काफी लोगों ने कंपनी के भविष्य के रूप में देखा था। रैंडी ऑर्टन के साथ लेगेसी टीम में डिबिएज को रखकर WWE ने दिखा दिया था कि वे उन्हें आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, टीम से अलग होने के बाद वे संघर्ष करने लगे और कंपनी ने उन्हें रिलीज कर दिया। डिबिएज ने 2017 में अपना आखिरी रेसलिंग मुकाबला लड़ा।
WWE में संघर्ष के बाद कहा रिंग को अलविदा
WCW और WWE दोनों में अच्छा समय बिताने वाले चक पलुंबो का रेसलिंग करियर काफी अच्छा रहा था। केविन नैश, लेक्स लूगर और डॉयमंड डालास पेज के खिलाफ मुकाबले कराके WCW उन्हें शानदार शुरुआत देने की कोशिश कर रही थी। WWE में आने के बाद पलुंबो संघर्ष कर रहे थे और 2012 में उन्होंने रिंग को अलविदा कह दिया था।
WWE और TNA दोनों में असफल रहने वाला रेसलर
मैट मोर्गन को लेकर इतना माहौल बनाया गया था कि जिम कॉर्नेट ने तो उनकी तुलना द अंडरटेकर से कर दी थी। हालांकि, WWE और TNA दोनों में वह सफल नहीं हो सके। कॉर्नेट की साइज और एथलेटिसिज्म तो शानदार थी, लेकिन फिर भी वह सफल नहीं हो सके। इसके बाद उन्होंने रेसलिंग को अलविदा कहकर मेडिकल से संबंधित उपकरण बेचने शुर कर दिए।
रिंग में कॉमेडी करने वाला रेसलर
अपनी कॉमेडी की बदौलत सैंटिनो मोरेल्ला ने खुद को WWE का उपयोगी परफॉर्मर बना लिया था। कॉमेडी वाली फ्यूड या फिर बैकस्टेज एक्शन से दर्शकों को हंसाने का काम सैंटिनो बखूबी कर लेते थे। चोट के कारण करियर खत्म हो जाने के बाद 2019 रॉ रीयूनियन में सैंटिनो को देखा गया था। हालांकि, सैंटिनो ने रिंग में वापसी करने का निर्णय नहीं लिया है।